UGC Fake University List: फर्जी यूनिवर्सिटी से कहीं बर्बाद न हो जाए आपका करियर, यूजीसी ने किया अलर्ट, ऐसे करें फेक विश्वविद्यालय की पहचान

UGC Fake University News: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर छात्रों, अभिभावकों और आम जनता को अवैध डिग्रियां देने वाले फर्जी विश्वविद्यालयों की बढ़ती संख्या के बारे में सचेत किया है।

UGC Warns Students Against Fake Universities

UGC ने बताया फर्जी यूनिवर्सिटी पहचानने का तरीका

UGC Fake University List 2025: यूजीसी ने हाल ही में सभी स्टूडेंट और पैरंट्स को एक अलर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें यूजीसी ने फर्जी विश्वविद्यालयों के प्रति सतर्क रहने के लिए सबको चेतावनी दी है। आज कल बैंक, कोचिंग और नौकरी में भी फर्जीवाड़ा चल रहा है, लेकिन हद तो तब हुई जब यूनिवर्सिटी में भी ये मामला सुनने को मिला। जाहिर है फेक यूनिवर्सिटी के सर्टिफिकेट को मान्यता नहीं होगी, और फिर नौकरी मिलने में दिक्कत होगी, यानी अवेयरनेस ही आपका समय व पैसा बचा सकती है। इन्हीं सब चीजों को देखते हुए यूजीसी ने फेक यूनिवर्सिटी से जुड़ा अलर्ट जारी किया है।

यूजीसी ने पाया है कि कई संस्थान नियमों के खिलाफ डिग्री दे रहे हैं। ऐसे संस्थानों से मिली डिग्री न तो मान्य होगी और न ही नौकरी या उच्च शिक्षा के लिए उपयोगी होगी। ऐसे मे हर स्टूडेंट को एडमिशन के पहले यूनिवर्सिटी की पूरी कुंडली चेक करने के बाद ही फैसला लेना चाहिए।

नीचे दिए टिप्स को फॉलो करके आप फेक यूनिवर्सिटी की असली पहचान समझ सकते हैं:

फर्जी विश्वविद्यालयों की पहचान कैसे करें?

यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जांच करें: यूजीसी नियमित रूप से फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची अपडेट करता है। प्रवेश लेने से पहले, सुनिश्चित करें कि संबंधित विश्वविद्यालय यूजीसी की मान्यता प्राप्त सूची में शामिल है या नहीं। आप यह जानकारी यूजीसी की वेबसाइट पर "फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट" सेक्शन में पा सकते हैं।

विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट: विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी जैसे मान्यता, मुख्य यूनिवर्सिटी से संबद्ध है या नहीं , कॉन्टैक्ट डिटेल्स क्रॉस चेक करें। यदि वेबसाइट पर जानकारी फेक लगे, तो सतर्क रहें।

विश्वविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर असेसमेंट का मूल्यांकन करें: फर्जी विश्वविद्यालय अक्सर छोटे परिसरों से संचालित होते हैं और उनके पास उचित इंफ्रास्ट्रक्चर या योग्य फैकल्टी नहीं होता। ऐसे संस्थानों से सावधान रहें।

एफिलिएशन और मान्यता की जांच करें: विश्वविद्यालय यूजीसी, एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त है या नहीं। इसके अलावा, यदि यह किसी राज्य या केंद्रीय विश्वविद्यालय से कनेक्ट है, तो उस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर संबद्ध कॉलेजों की सूची में इसे खोजें।

संदिग्ध वादों से सावधान रहें: यदि कोई विश्वविद्यालय असामान्य रूप से आकर्षक वादे करता है, जैसे बहुत कम समय में डिग्री प्रदान करना या अत्यधिक करियर अवसरों का दावा तो सतर्क रहें।

इन टिप्स की मदद से छात्र और अभिभावक फर्जी विश्वविद्यालयों के जाल में फंसने से बच सकते हैं और अपनी शिक्षा और करियर को सुरक्षित रख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited