होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

UGC Fake University List: फर्जी यूनिवर्सिटी से कहीं बर्बाद न हो जाए आपका करियर, यूजीसी ने किया अलर्ट, ऐसे करें फेक विश्वविद्यालय की पहचान

UGC Fake University News: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर छात्रों, अभिभावकों और आम जनता को अवैध डिग्रियां देने वाले फर्जी विश्वविद्यालयों की बढ़ती संख्या के बारे में सचेत किया है।

UGC Warns Students Against Fake UniversitiesUGC Warns Students Against Fake UniversitiesUGC Warns Students Against Fake Universities

UGC ने बताया फर्जी यूनिवर्सिटी पहचानने का तरीका

UGC Fake University List 2025: यूजीसी ने हाल ही में सभी स्टूडेंट और पैरंट्स को एक अलर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें यूजीसी ने फर्जी विश्वविद्यालयों के प्रति सतर्क रहने के लिए सबको चेतावनी दी है। आज कल बैंक, कोचिंग और नौकरी में भी फर्जीवाड़ा चल रहा है, लेकिन हद तो तब हुई जब यूनिवर्सिटी में भी ये मामला सुनने को मिला। जाहिर है फेक यूनिवर्सिटी के सर्टिफिकेट को मान्यता नहीं होगी, और फिर नौकरी मिलने में दिक्कत होगी, यानी अवेयरनेस ही आपका समय व पैसा बचा सकती है। इन्हीं सब चीजों को देखते हुए यूजीसी ने फेक यूनिवर्सिटी से जुड़ा अलर्ट जारी किया है।

यूजीसी ने पाया है कि कई संस्थान नियमों के खिलाफ डिग्री दे रहे हैं। ऐसे संस्थानों से मिली डिग्री न तो मान्य होगी और न ही नौकरी या उच्च शिक्षा के लिए उपयोगी होगी। ऐसे मे हर स्टूडेंट को एडमिशन के पहले यूनिवर्सिटी की पूरी कुंडली चेक करने के बाद ही फैसला लेना चाहिए।

नीचे दिए टिप्स को फॉलो करके आप फेक यूनिवर्सिटी की असली पहचान समझ सकते हैं:

End Of Feed