UKPSC PCS Exam 2024 Postponed: स्थगित हो गई उत्तराखंड पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा, देखें नई डेट

UKPSC Uttarakhand PCS Exam 2024 Postponed: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) की तरफ से प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 189 खाली पदों पर भर्तियां होनी थी। हालांकि, UKPSC की तरफ से परीक्षा स्थगित करने का कारण नहीं बताया गया है।

उत्तराखंड पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित

UKPSC Uttarakhand PCS Exam 2024 Postponed New Date: उत्तराखंड सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर है। उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) की तरफ से प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 189 खाली पदों पर भर्तियां होनी थी। हालांकि, UKPSC की तरफ से परीक्षा स्थगित करने का कारण नहीं बताया गया है। इस परीक्षा के तहत डिप्टी कलेक्टर के 9, डीएसपी के 17, जिला कमांडेंट (होमगार्ड्स) के 5, असिस्टेंट कमिश्नर, राज्यकर के 16 पद शामिल हैं। बता दें कि यह परीक्षा 7 जुलाई को होने वाली थी।

उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC के सचिव गिरधारी सिंह के अनुसार एग्जाम शेड्यूल में बदलाव किया गया है। पीसीएस परीक्षा के जरिए डिप्टी कलेक्टर, होम गार्ड के जिला कमांडेंट, जिला पंचायती राज अधिकारी समेत कुल 189 पद भरे जानें हैं। अब ये परीक्षा 7 जुलाई की जगह 14 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी।

UKPSC PCS Exam 2024: वैकेंसी डिटेल्सउत्तराखंड पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 3 अप्रैल 2024 तक का समय दिया गया था। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 18 अप्रैल 2024 तक आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते थे। बता दें कि इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 10 दिन पहले जारी होगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए स्टेप्स से मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं-

UKPSC PCS Admit Card ऐसे डाउनलोड करें

  1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट की होम पेज पर latest updates के लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद UKPSC PCS Prelims Exam Admit Card 2024 के लिंक पर जाना होगा।
  4. अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से लॉगिन करें।
  5. लॉगिन करते एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
  6. एडमिट कार्ड चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
End Of Feed