Union Bank Of India Recruitment 2024: इस बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 600 से अधिक पदों पर वैकेंसी
Union Bank Of India Recruitment 2024, Bank Recruitment 2024: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 600 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
Union Bank Of India Recruitment 2024: इस बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन (Bank Recruitment 2024) सकते हैं। यहां आप यूनियन बैंक ऑफि इंडिया के एसओ के लिए क्वालिफिकेशन, एझ लिमिट, आवेदन प्रक्रिया व चयन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहां आवेदन के लिए कल यानी 3 फरवरी से लिंक एक्टिव किया गया था। आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 23 फरवरी 2024 है।
Union Bank Of India Vacancy: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमायूनियन बैंक के इन पदों पर आवेदन करने के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी नोटिफिकेशन चेक कर इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Union Bank Of India Recruitment 2024 Apply Online- सबसे पहले unionbankofindia.co.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Union Bank Of India Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
- इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
- यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म की एक छायाप्रति निकाल कर अपने पास सेव कर लें।
Union Bank Of India SO Recruitment: आवेदन शुल्कस्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए कैटेगिरी वाइज अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया गया है। यहां आवेदन करने के लिए आरक्षित वर्ग (General Category) व ओबीसी (OBC) के उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये निर्धारित किया गया है। जबकि अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये शुल्क है। यहां आप क्रेडिट कार्ड, यूपीआई के जरिए अपने शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited