73 प्री, 43 मेन्स और 8 इंटरव्यू के बाद भी नहीं मिली सफलता, 48 की उम्र में जारी है सरकारी नौकरी की तैयारी
Untold story of Delhi Mukherjee Nagar UPSC Aspirant Pushpendra srivastava: आज हम आपको 48 साल के पुष्पेंद्र श्रीवास्तव की कहानी बताने जा रहे हैं जो यूपीएससी सहित राज्य सेवा सिविल परीक्षा के 73 प्री, 43 मेन्स और 8 इंटरव्यू दे चुके हैं लेकिन आज भी सफलता का इंतजार कर रहे हैं
Untold story of Delhi Mukherjee Nagar UPSC Aspirant Pushpendra srivastava
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन- 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया। लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने पहली रैंक हासिल की है, वहीं ओडिशा के बेटे अनिमेष प्रधान ने अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है। किसी को पहली, तो किसी को दूसरी तो किसी को चौथी और पांचवीं बार में सफलता मिली है। किसी को बिना कोचिंग तो किसी को कई साल कोचिंग के बाद सफलता मिली है। जो सफल हुए हैं, अखबारों से लेकर टीवी तक पर उनकी कहानियां हैं लेकिन कुछ ऐसी भी युवा हैं जो सालों से तैयारी कर रहे हैं और असफलता के बावजूद उनका हौसला टूट नहीं पा रहा है। आज हम आपको 48 साल के पुष्पेंद्र श्रीवास्तव की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्हें इस बार भी सफलता मिली हैं। वह अब तक यूपीएससी सहित राज्य सेवा सिविल परीक्षा के 73 प्री, 43 मेन्स और 8 इंटरव्यू दे चुके हैं।
UPSC CSE Result 2023 Out, Check Marksheet Here
कौन हैं पुष्पेंद्र श्रीवास्तव उर्फ पुष्पेंद्र भैया
दिल्ली के मुखर्जी नगर में नेहरू विहार में एक कमरे में रहकर तैयारी करने वाले पुष्पेंद्र श्रीवास्तव को यहां पुष्पेंद्र भैया के नाम से जाना जाता है। वह जीवन के करीब 27 साल सिविल सर्विसेज की तैयारियों को समर्पित कर चुके हैं। पुष्पेंद्र किसी काउंसलर या गाइड से कम नहीं हैं। उनका कमरा किताबों और नोट्स से भरा रहता है। पुष्पेंद्र श्रीवास्तव मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित एक छोटे से गांव बंभौरी के रहने वाले हैं।
विकास दिव्यकीर्ति और मनोज शर्मा के साथी
विकास दिव्यकीर्ति जैसे नाम भी मुखर्जीनगर में उनके साथ तैयारी कर चुके हैं। वहीं 12th फेल वाले IPS मनोज शर्मा उनके रूममेट रहे हैं ।पुष्पेंद्र के माता पिता सरकारी शिक्षक रहे। गांव से दसवीं की पढ़ाई करने के बाद बाकी की पढ़ाई छतरपुर से की। इसके बाद सागर यूनिवर्सिटी से एमएससी किया।साल 1996 में एमएससी के बाद वह बीएड का फॉर्म भरने गए। जहां उन्होंने देखा कि मध्य प्रदेश पीसीएस का फॉर्म निकला है। उन्होंने दोनों भर दिए। पहली बार में उनका बीएड प्रवेश प्ररीक्षा क्लियर हुआ, साथ ही मध्य प्रदेश पीसीएस का प्रीलिम्स उन्होंने पास कर लिया। इसके बाद वह मेंस की तैयारी करने प्रयागराज गए। उनका एमपी पीएससी का भी प्रीलिम्स और फिर मेन्स निकल गया लेकिन इंटरव्यू में सेलेक्ट नहीं हो सके।
तैयारी के लिए दिल्ली पहुंचे
प्रीलिम्स और मेंस निकालने के बाद पुष्पेंद्र दिल्ली आ गए और नेहरू विहार में रहने लगे। पहली बार में यूपीएससी का प्रीलिम्स दिया तो उसमें भी सेलेक्शन हो गया लेकिन अब तक 73 प्री, 43 मेन्स और 8 इंटरव्यू के बाद भी किसी एग्जाम में चयन नहीं हो पाया है। 48 की उम्र में उनका संघर्ष अभी भी जारी है। ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरपूर पुष्पेंद्र का कहना है कि वह बनेंगे तो अफसर ही, उम्र क्या हो गई इससे फर्क नहीं। वह कहते हैं कि सफलता मिलना या ना मिलना अलग बात है लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने अपना शत प्रतिशत दिया। पुष्पेंद्र इस समय तैयारी के साथ एक कोचिंग संस्थान में एजुकेटर की जॉब भी कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
Delhi School Closed Due To Pollution: प्रदूषण का कहर! क्या कल बंद रहेंगे दिल्ली एनसीआर के स्कूल
Noida School Closed: प्रदूषण के चलते कल बंद रहेंगे नोएडा के स्कूल, डीएम का आदेश
NTET Answer Key 2024 Released: जारी हुई राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
IBPS PO Admit Card 2024: जारी हुआ आईबीपीएस पीओ मेन्स एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें डाउनलोड
योगी कैबिनेट का फैसला, प्रदेश के 71 महाविद्यालयों में प्राचार्य से लेकर ग्रेड फोर तक के सभी पद होंगे सरकारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited