UP B.Ed. Counselling 2022: जारी हुआ यूपी बीए.ड काउंसलिंग का शेड्यूल, यह रहा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक

UP B.Ed. Counselling Schedule Date 2022, UP B.Ed. Counselling 2022 Schedule Out: महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली ने उत्तर प्रदेश बी.एड काउंसलिंग का शेड्यूल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट mjpru.ac.in पर जारी कर दिया है। जिसके अनुसार पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू होगी।

यूपी बीएड काउंसलिंग का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट mjpru.ac.in पर पर उपलब्ध है।

मुख्य बातें
  • यूपी बी.एड काउंसलिंग का शेड्यूल जारी
  • mjpru.ac.in से डाउनलोड करें शेड्यूल
  • 30 सितंबर से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

UP B.Ed. Counselling Schedule 2022 Released, mjpru.ac.in: यूपी बीएड काउंसलिंग का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा अपडेट है‌। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली ने उत्तर प्रदेश बी.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों का नाम यूपी बीएड जेईई 2022 मेरिट लिस्ट में है, वह‌ अब विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट mjpru.ac.in पर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यूपी बीएड राउंड 1 की काउंसलिंग 4 फेज में होगी। पहले फेज की काउंसलिंग 30 सितंबर से 13 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं, यूपी बीएड फेज 2 काउंसलिंग 9 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। जबकि, तीसरे फेज की काउंसलिंग 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक और चौथे फेज की काउंसलिंग 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक होगी। इसके बाद 7 नवंबर से 15 नवंबर तक पूल काउंसलिंग और फिर 21 नवंबर से 25 नवंबर तक डायरेक्ट काउंसलिंग चलेगी।‌

संबंधित खबरें

स्टेट रैंक के आधार पर काउंसलिंग को विभिन्न चरणों में विभाजित किया गया है। केवल घोषित स्टेट रैंक सीमा के भीतर आने वाले अभ्यर्थी ही उस चरण में भाग ले सकेंगे। यूपी बीएड काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी और 5650 रुपए शुल्क ऑनलाइन मोड में जमा करना होगा। यदि अभ्यर्थियों को सीट आवंटित नहीं होती है तो कॉलेज की एडवांस फीस उनके बैंक अकाउंट में वापस कर दी जाएगी। ध्यान रहे कि केवल रजिस्टर्ड अभ्यर्थी ही यूपी बीएड कॉलेज अलॉटमेंट के लिए विकल्प भर सकेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed