UP BEd JEE Anwer Key 2024: यूपी बीएड जेईई आंसर-की, bujhansi.ac.in से ऐसे डाउनलोड करें पीडीएफ

UP BEd JEE Anwer Key 2024: यूपी बीएड जेईई एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में एक बार किया जाता है। इस साल यह परीक्षा 9 जून को राज्य के 67 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई थी।

UP BEd JEE Anwer Key 2024

UP BEd JEE Anwer Key 2024 PDF Link at bujhansi.ac.in: यूपी बीएड जेईई में शामिल युवाओं के लिए बड़ा अपडेट है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से यूपी बीएड जेईई परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की बहुत जल्द जारी कर दी जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वह आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in से आंसर-की (UP BEd JEE Anwer Key 2024 Download) डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी यूपी बीएड जेईई आंसर-की 2024 की डायरेक्ट लिंक (UP BEd JEE Anwer Key 2024 Link) उपलब्ध करवा दी जाएगी।

UP BEd JEE 2024 Date: दो पाली में हुई परीक्षा

यूपी बीएड जेईई एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में एक बार किया जाता है। इस साल यह परीक्षा 9 जून को राज्य के 67 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के तहत दो पेपर होते हैं। प्रत्येक पेपर में 200 अंकों के 100 सवाल पूछे जाते हैं, जिसे हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिलता है। गलत जवाब पर 1/3 अंकों की निगेटिव मार्किंग भी होगी।

UP BEd JEE Answer Key 2024: कब आएगी आंसर-की

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी बीएड जेईई की प्रोविजनल आंसर-की जून के तीसरे सप्ताह में जारी कर दी जाएगी। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। यूपी बीएड जेईई आंसर-की जारी होने के बाद अभ्यर्थी तय समय के अंदर ऑनलाइन ऑब्जेक्श दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए शुल्क का भुगतान भी करना होगा।
End Of Feed