Board Exam 2025: कब होगी यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं, देखें बोर्ड एग्जाम शेड्यूल
UP Bihar Rajasthan MP Board Exam 2025 Date and Time: अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में बहुत कम समय बचा है। ऐसे में जो छात्र इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वो कमर कस लें। कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तारीख यहां देख सकते हैं।
बोर्ड एग्जाम 2025 डेटशीट
UP Bihar Rajasthan MP Board Exam 2025 Date and Time: कई राज्यों में अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में जो छात्र इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वो कमर कस लें। अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं (Board Exam 2025) में अब बहुत कम समय बचा है। आइए यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों के बारे में यहां जानते हैं।
UP Board Exam 2025: यूपी में कब होगी परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से इस साल 10वीं और 12वीं का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च तक किया गया था। इसका रिजल्ट 20 अप्रैल 2024 को जारी किया गया था। रिजल्ट जारी होने के बाद अगले साल होने वाली परीक्षाओं की तारीखों (UP Board Exam 2025 Date) की भी घोषणा कर दी गई थी। अगले साल यूपी बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2025 से होगा। बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जल्द ही UPMSP की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी होगी।
Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड का शेड्यूल
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सबसे पहले आयोजित की जाती हैं। इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी 2024 से 12 फरवरी 2024 तक हुई थीं। वहीं, 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की गई थी। अगले साल भी बिहार बोर्ड परीक्षाएं इसी तारीख के आसपास आयोजित की जा सकती हैं। छात्र BSEB Bihar Board की ऑफिशियल वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in पर डेटशीट चेक कर सकेंगे।
MP Board 2025 Exam Date and Time: एमपी में कब होगी परीक्षा?
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की तरफ से अगले साल बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी माह के आखिरी हफ्ते से शुरू हो जाएंगी। अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की सब्जेक्ट वाइज तारीख जल्द घोषित होने वाली है। एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं इस साल 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 के बीच आयोजित हुई थीं। अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जल्द जारी होने वाली है।
Rajasthan Board Exam Date 2025: राजस्थान में बोर्ड परीक्षाएं
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी होने वाला है। हालांकि, अनुमानित तारीखों के अनुसार, कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 7 मार्च 2025 से 29 मार्च 2025 तक आयोजित होंगी। वहीं, कक्षा 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षाएं 28 फरवरी 2025 से 4 अप्रैल 2025 तक हो सकती हैं। हालांकि, अभी सब्जेक्ट वाइज डेटशीट जारी नहीं हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
Republic Day 2025: 76वां या 77वां इस साल कौन सा गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा, जानें क्या है थीम
क्यों बंद हो गए FIITJEE के कई सेंटर, जानें कोचिंग टीचर्स को कितनी देता है सैलरी?
CBSE Single Girl Child Scholarship 2024-25: दूसरी बार बढ़ाई गई सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप की आखिरी तारीख
MP Board 2025 Date Sheet Revised: बदल गई मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा तिथि, mpbse.nic.in से करें चेक
RRB NTPC Exam 2025 Date: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा की तारीख, जानें कब होगा 11000 पदों के लिए एग्जाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited