Board Exam 2025: कब होगी यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं, देखें बोर्ड एग्जाम शेड्यूल

UP Bihar Rajasthan MP Board Exam 2025 Date and Time: अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में बहुत कम समय बचा है। ऐसे में जो छात्र इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वो कमर कस लें। कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तारीख यहां देख सकते हैं।

बोर्ड एग्जाम 2025 डेटशीट

UP Bihar Rajasthan MP Board Exam 2025 Date and Time: कई राज्यों में अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में जो छात्र इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वो कमर कस लें। अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं (Board Exam 2025) में अब बहुत कम समय बचा है। आइए यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों के बारे में यहां जानते हैं।

UP Board Exam 2025: यूपी में कब होगी परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से इस साल 10वीं और 12वीं का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च तक किया गया था। इसका रिजल्ट 20 अप्रैल 2024 को जारी किया गया था। रिजल्ट जारी होने के बाद अगले साल होने वाली परीक्षाओं की तारीखों (UP Board Exam 2025 Date) की भी घोषणा कर दी गई थी। अगले साल यूपी बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2025 से होगा। बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जल्द ही UPMSP की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी होगी।

Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड का शेड्यूल

बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सबसे पहले आयोजित की जाती हैं। इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी 2024 से 12 फरवरी 2024 तक हुई थीं। वहीं, 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की गई थी। अगले साल भी बिहार बोर्ड परीक्षाएं इसी तारीख के आसपास आयोजित की जा सकती हैं। छात्र BSEB Bihar Board की ऑफिशियल वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in पर डेटशीट चेक कर सकेंगे।

End Of Feed