UP School Closed/Winter Vacation 2024: घने कोहरे और बढ़ती ठंड के कारण UP में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल तीन दिन के लिए बंद

UP School Closed in Bijnor Up School Winter Vacation: बिजनौर के जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने नोटिस जारी करते हुए बताया है कि घने कोहरे और बढ़ती ठंड को देखते हुए जनपद के कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूल 6 जनवरी तक बंद रहेंगे।

UP में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल तीन दिन के लिए बंद

UP School Closed in Bijnor Up School Winter Vacation: हवा में ठंडक और घने कोहरे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, लखनऊ के बाद बिजनौर में भी स्कूल बंद की आधिकारिक खबरें आ गई हैं। बिजनौर के जिलाधिकारी ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। इस खबर से न केवल स्कूली बच्चों बल्कि अभिवाहकों को भी बड़ी राहत मिली होगी। मौसम विभाग के अनुसार, अभी आने वाले दिनों में भी ऐसा ही मौसम रह सकता है, ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम लिया गया है।

बिजनौर के जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने नोटिस जारी करते हुए बताया है कि 'घने कोहरे और बढ़ती ठंड को देखते हुए जनपद के कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूल 6 जनवरी तक बंद रहेंगे।'

नोटिस में साफ है कि यह निर्णय अभी केवल 1 से 8 तक के बच्चों के लिए है, (UP School Closed News Today) बल्कि बड़ों बच्चों को स्कूल जाना होगा, लेकिन हो सके तो वे भी एक बार स्कूल से संपर्क जरूर कर लें।

End Of Feed