UP Board Exam 2024: कड़ी सुरक्षा के बीच दो पालियों में संपन्न हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा, पकड़े गए 5 नकलची
UP Board Exam 2024, UP Board 10th 12th Exam 2024: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं आज दो पालियों में आयोजित की गई। परीक्षाए राज्य के कुल 8,263 केंद्रों पर निष्पक्ष, नकलविहीन शांतिप्रिय ढंग से संपन्न हुई। हालांकि परीक्षा में कुल 3,33,541 छात्र अनुपस्थित रहे।
UP Board Exam 2024: आज दो पालियों में संपन्न हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा
UP Board Exam 2024, UP Board 10th 12th Exam 2024: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षाओं का आगाज हो चुका है। आज यानी 22 फरवरी 2024 को प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिंदी, प्रारंभिक और इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान की परीक्षा संपन्न हुई। जबकि दूसरी पाली में 10वीं के वाणिज्य विषय एवं 12वीं की हिंदी, सामान्य हिंदी की परीक्षाएं आयोजित की गई। परीक्षा राज्य के कुल कुल 8 हजार 265 परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित थी।संबंधित खबरें
परीक्षा काफी कड़ाई के साथ निर्धारित की गई थी। प्रत्येक परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। साथ ही यहां एग्जाम हॉल में दो परीक्षा पर्यवेक्षक मौजूद थे। हालांकि इसके बावजूद पहली पाली की परीक्षा में कुल 5 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। जिसमें से 4 छात्र और एक छात्रा शामिल है।संबंधित खबरें
UP Board Exam 2024: इतने छात्र रहे अनुपस्थितबता दें पहली पाली की परीक्षा के लिए कुल 26,43,786 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। हालांकि कुल 2,03,299 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा के लिए कुल 24,67,715 छात्रों ने पंजीकरण करवाया था, जिसमें से 1,30,242 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों को मिलाकर कुल 3,33,541 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
UP Board Class 10th Exam: ऑनलाइन एग्जाम हॉल की मॉनिटरिंगराज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं निष्पक्ष, नकलविहीन शांतिप्रिय ढंग से संपन्न हुई। बता दें इस बार पहली बार प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम एवं परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद, मुख्यालय प्रयागराज एवं परिषद के सबी पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों में कमाण्ड एण्ड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था।
UP Board Class 12th Exam: पास होने के लिए इतने प्रतिशत मार्क्सयूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे। यदि आपके एक या दो विषय में 33 प्रतिशत से कम मार्क्स आते हैं तो छात्रों की कंपार्टमेंट मानी जाएगी। जबकि दो से अधिक विषयों में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते हैं तो छात्रों को फेल माना जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited