UP Board 10th, 12th Exam Date 2023: कब आएगी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं डेटशीट, यहां जानें पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड

UP Board 10th, 12th Exam Date 2023: सीबीएसई समेत कई राज्य बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। हालांकि, यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स बेसब्री से परीक्षा के टाइम टेबल का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां पिछले सालों का रिकॉर्ड जरूर चेक कर लें।

UP Board Exam Date 2023

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023

UP Board 10th, 12th Exam Date 2023: यूपी बोर्ड डेटशीट का इंतजार खत्म होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए टाइम टेबल किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। जिसके बाद स्टूडेंट्स यहां दी गई डायरेक्ट लिंक के अलावा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं डेटशीट 2023 (UP Board 10th, 12th Date Sheet 2023) चेक करके डाउनलोड भी कर सकेंगे।

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड डेटशीट का इंतजार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपीएमएसपी 10वीं और 12वीं परीक्षा मार्च में शुरू की जाएगी। जबकि, प्री बोर्ड परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी तक और प्रैक्टिकल परीक्षा 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक होगी। हालांकि, बोर्ड ने इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। डेटशीट जारी होने के बाद ही परीक्षा की सटीक तारीख का पता चल पाएगा।

UP Board Exam Date Sheet 2023: पिछले साल का आंकड़ा

बीते सत्र के लिए यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 9 अप्रैल 2022 तक किया गया था। जबकि, इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 मार्च से 12 अप्रैल 2022 तक चली थी। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 51,92,689 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया था। जिसमें, कक्षा 10वीं के लिए 27,81,654 और कक्षा 12वीं के लिए 24,11,035 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

UP Board Exam Time Table 2023: कोविड के चलते स्थगित हुई परीक्षा

साल 2021 की बात करें तो देशभर में बढ़ते कोविड 19 महामारी की वजह से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे 31 जुलाई को जारी किए थे। इसी तरह साल 2020 में भी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 27 जून 2020 को घोषित किया गया।

UPMSP 10th, 12th Date Sheet 2023: फरवरी में हुई परीक्षा

साल 2019 में यूपी बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 7 फरवरी से 28 फरवरी तक हुई थी और इंटर की परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी से 2 मार्च तक हुआ था। जबकि, साल 2018 में बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई थी और 10वीं परीक्षा का समापन 22 फरवरी और इंटर परीक्षा का 10 मार्च को हुआ था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited