UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं रिजल्ट, जानें upmsp.edu.in पर कब होगा जारी

UP Board 10th, 12th Result 2023: यूपी बोर्ड इंटर और मैट्रिक परीक्षा संपन्न हो चुकी है। अब परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही 10वीं व 12वीं रिजल्ट का ऐलान करने जा रहा है।

UP Board Result 2023

UP Board Result 2023

UP Board Result 2023 Date, UP Board 10th, 12th Result 2023: यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। जिसके बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर अपने नतीजे देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें रोल नंबर और रोल कोड की आवश्यकता होगी।

UP Board Exam 2023: कब हुई यूपी बोर्ड परीक्षा

इस साल यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक किया गया। जबकि, 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक हुई। बता दें कि अब यूपी बोर्ड कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया भी 18 मार्च से शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए राज्य में 257 केंद्र तैयार किए गए हैं। वहीं, इस काम के लिए 1,43, 933 परीक्षकों को ड्यूटी पर भेजा जाएगा।

UP Board Result 2023 Date: इस महीने आएगा रिजल्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड इंटर और मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोर्ड आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट अलग अलग जारी होगा लेकिन 12वीं के सभी स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाएगा।

How to download UPMSP UP Board 10th, 12th Result

  • यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।

UP Board 10th, 12th Result 2023: एसएसएस से ऐसे देखें रिजल्ट

स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड इंटर और मैट्रिक का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें UP10 स्पेस Roll Number या UP12 स्पेस Roll Number टाइप करके 56263 पर भेजना होगा। यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 से जुडे़ लेटेस्ट अपडेट्स के लिए टाइम्स नाउ नवभारत के साथ बने रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited