UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड में 3 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन आज से, जानें क्या है नियम

UP Board 10th 12th Result 2024: यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं के लिए कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है। यूपी बोर्ड की तरफ से जारी डिटेल्स के अनुसार, इस साल 10वीं और 12वीं मिलाकर कुल 3 करोड़ से ज्यादा कॉपियां हैं। कॉपी चेकिंग के लिए कुल 1,47,097 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं।

UP Board Copy Checking (1)

यूपी बोर्ड कॉपी चेकिंग शुरू

UP Board 10th 12th Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से जारी अपडेट के अनुसार, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के लिए कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया आज यानी 16 मार्च 2024 से शुरू हो रही है। ऐसे में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का रिजल्ट अब जल्द जारी हो सकता है। यूपी बोर्ड की तरफ से जारी डिटेल्स के अनुसार, इस साल 10वीं और 12वीं मिलाकर कुल 3 करोड़ से ज्यादा कॉपियां हैं।

Check Bihar Board 12th Result 2024 Date

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अपने तय टाइमटेबल के अनुसार खत्म हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ कॉपियां हैं। वहीं, इंटरमीडिएट में करीब 1.25 करोड़ कॉपियां हैं। इन कॉपियों का मूल्यांकन एक साथ हो रहा है।

यूपी बोर्ड कॉपी चेकिंग के लिए नियम

  • UP Board 10वीं की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 94 हजार 802 परीक्षक नियुक्त किए गए है। वहीं, 12वी के लिए 52 हजार 295 परीक्षकों की नियुक्ति की गई है। ऐसे में कुल 1,47,097 परीक्षक 3 करोड़ कॉपियों की जांच करेंगे।
  • यूपी बोर्ड हाईस्कूल की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य के लिए 131 और इंटरमीडिएट के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए है।
  • होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए 24 मार्च से 26 मार्च 2024 तक मूल्यांकन कार्य बंद रहेगा।
  • हर दिन 10वीं में एक परीक्षक को कुल 50 कॉपियां चेक करनी होगी। वहीं, 12वीं के परीक्षक को 45 कॉपियां एक दिन में चेक करनी होगी।
  • जारी नियम के अनुसार छात्रों को सुंदर हैंडराइटिंग के भी नंबर मिलेंगे। कॉपी चेकिंग में अगर किसी एक सवाल के लिए तीन अंत तय है और छात्र एक हिस्सा गलत लिखता है तो 1+1=2 अंक मिलेंगे।

कब आएगा रिजल्ट?

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में नकल की सख्ती के चलते कुल 3 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है। रिजल्ट में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कॉपी चेकिंग में कोई तेजी नहीं करने का आदेश है। ऐसे में कॉपी चेकिंग के बाद रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया होगी। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अप्रैल के अंत तक जारी हो सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited