यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 10th 12th: खुशखबरी! अगले सप्ताह इस दिन जारी हो सकता है यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अगले सप्ताह के अंत तक रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 10th 12th: खुशखबरी! अगले सप्ताह इस दिन जारी हो सकता है यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के छात्र लगातार अपने रिजल्ट को लेकर गूगल पर सर्च कर (UP Board 10th Result) रहे हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अगले सप्ताह के अंत तक रिजल्ट की घोषणा कर (UP Board 12th Result) सकता है। बोर्ड के एक करीबी सूत्र ने बताया कि छात्रों की कॉपियों के मूल्यांकन की समाप्ति के बाद अंकों को साइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया तेजी से जारी है। इस बार बोर्ड ने महज 12 दिनों में छात्रों की तीन करोड़ से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन कर रिकॉर्ड बनाया है। इससे साफ है कि रिजल्ट में भी देरी नहीं की जाएगी। परिणाम घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

UP Board 10th 12th Result 2024 Date: Check Here

UP Board 10th Result: कड़ाई के साथ आयोजित की गई थी परीक्षाइस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं काफी कड़ाई के साथ आयोजित की गई थी। प्रत्येक परीक्षा हॉल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। हाईस्कूल की परीक्षा के लिए कुल 29 लाख 99 हजार 407 छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। जबकि इंटर की परीक्षा के लिए कुल 25 लाख 25 हजार 801 स्टूडेंट शामिल हुए थे।

UP Board Result 2024 Date: कब जारी होगा 10वीं 12वीं का रिजल्टपिछले साल के आंकड़ो पर नजर डालें तो 10वी और 12वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी किया गया था। हालांकि इस बार रिजल्ट में देरकी नहीं की जाएगी, क्योंकि छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो चुका है। छात्रों से अनुरोध है कि लगातार आधिकारिक वेबसाइट से जुड़े रहें और यूपीएमएसपी के अध्यक्ष दिब्यकांत शुक्ला के ट्वीटर अकाउंट पर विजिट करते रहें। रिजल्ट जारी होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित किया जाएगा। यहां आप यूपी बोर्ड के पिछले 5 साल के रिजल्ट की तारीख चेक कर सकते हैं।

UP Board 10th 12th Result: पिछले 9 साल का रिजल्ट
सालरिजल्ट की तारीख
202325 अप्रैल
2022 18 जून
2021 31 जुलाई
202027 जून
201928 अप्रैल
201829 अप्रैल
201615 मई
201517 मई
201430 मई

UP Board 10th Result: 10वीं का पासिंग पर्सेंटेज

202389.78%
2022 80.18%
2021 99.53%
2020 83%
201980.07%
2018 75.16%
2017 81.60%

How To Check UP Board 10th 12th Result 2024

  • सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर UP Board 10th 12th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
  • रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

UP Board 12th Result: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं पास पर्सेंटेज

छात्र लगातार गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि इस बार यूपी बोर्ड का पास पर्सेंटेज कितना जा सकता है? कयास लगाया जा रहा है कि इस बार उत्तर प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल व इंटर के पास पर्सेंटेज में हर बार की तुलना में वृद्धि हो सकती है। रिजल्ट जारी होने के बाद आपको यहां सबसे पहले सूचित किया जाएगा।

UP Board 12th Result 2024 Date: टॉपर्स को किया जाएगा सम्मानितयूपी बोर्ड रिजल्ट जारी करने के साथ प्रथम, द्वितीय व तृतीय टॉपर्स की लिस्ट जारी कर देता है। यहां टॉप करने वाले छात्र छात्रों को बोर्ड की ओर से सम्मानित व पुरस्कृत किया जाता है। इतनी ही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ टॉपर्स को मुख्यमंत्री आवास या कार्यालय में बुलाकर सम्मानित करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited