UP Board Result 2024: पैसे के बदले नंबर... यूपी बोर्ड के छात्रों को आ रही अंक बढ़ाने के लिए कॉल्स, जानें बोर्ड ने क्या कहा

UP Board 10th 12th Result 2024: यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से 10वीं और 12वीं के लिए कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। UP Board Result 2024 का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। इस बीच UPMSP के सचिव दिव्यकांत शुक्ला की तरफ से अहम नोटिस जारी हुआ है।

UP Board 10th 12th Result 2024 Date

UP Board 10th 12th Result 2024 Date: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब रिजल्ट जारी करने की तैयारियां की जा रही हैं। इस बीच UPMSP के सचिव दिव्यकांत शुक्ला की तरफ से अहम नोटिस जारी हुआ है।

यूपी बोर्ड की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि 10वीं और 12वीं के छात्रों को फर्जी कॉल्स आ रहे हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को नंबर बढ़ाने के लिए कॉल्स आ रहे हैं। बोर्ड ने ऐसे साइबर ठगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है। बोर्ड का कहना है कि ऐसे फर्जी कॉल से सावधान रहने की जरूरत है।

UP Board की ओर से दी गई जानकारी

UP Board Result 2024 जल्द होगा जारी

UPMSP ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर की कॉपियों की जांच निर्धारित अवधि से एक दिन पहले ही 30 मार्च को पूरी कर ली। इसके बाद अब रिजल्ट (UP Board High School Inter Result 2024) तैयार किया जा रहा है। रिजल्ट आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, results.upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा।

End Of Feed