UP Board 10th Science Model Paper: तीन घंटे में 31 सवाल, देखें कैसा होगा यूपी बोर्ड 10वीं साइंस का पेपर, यहां करें डाउनलोड
UP Board 10th Exam 2025 Science Model Paper: यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में आवेदन करने वाले छात्र कमर कस लें। बोर्ड परीक्षा को अब ज्यादा समय नहीं बता है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए एग्जाम टाइम टेबल जारी हो चुका है। जारी टाइम टेबल के अनुसार, 10वीं साइंस सब्जेक्ट की परीक्षा 4 मार्च 2025 को होगी। इस सब्जेक्ट के लिए मॉडल पेपर यहां चेक कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड मॉडल पेपर
UP Board 10th Exam 2025 Science Model Paper: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए एग्जाम टाइम टेबल जारी हो चुका है। जारी टाइम टेबल के अनुसार, 10वीं साइंस सब्जेक्ट की परीक्षा 4 मार्च 2025 को होगी। इस दिन सुबह के शिफ्ट में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस सब्जेक्ट के लिए मॉडल पेपर यहां चेक कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू हो जाएंगी। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च 2025 तक चलेंगी। पहले दिन हिंदी का पेपर है। वहीं, आखिरी दिन अग्रेजी की परीक्षा होगी। 10वीं साइंस के पेपर में कैसे सवाल होंगे और एग्जाम पैटर्न की डिटेल्स यहां देख सकते हैं।
UP Board 10th Sample Paper यहां करें चेक
- यूपी बोर्ड 10वीं साइंस की लिखित परीक्षा कुल 70 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।
- साइंस का पेपर कुल दो भाग में होगा। खंड 'अ' पूरी तरह से बहुविकल्पीय सवालों का होगी। वहीं, खंड 'ब' में लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय सवाल होंगे।
- कक्षा 10वीं को साइंस पेपर में खंड 'अ' में कुल 20 बहुविकल्पीय सवाल होंगे। हर सवाल के लिए एक अंक निर्धारित है। ऐसे में पूरा सेक्शन 20 अंकों का होगा।
- खंड 'ब' में पहले वर्णनात्मक सवाल 4 होंगे। इन सवालों का जवाब कम से कम 80 शब्दों में लिखना होगा। इसमें हर सवाल के लिए 4 अंक यानी लघु उत्तरीय सेक्शन 16 अंकों का होगा।
- खंड 'ब' में 4 सवाल दीर्घ उत्तरीय होंगे, जिसके सवाब 150 शब्दों में लिखने हैं। इसमें हर सवाल के लिए 6 अंक यानी इसमें कुल 24 अंक होंगे।
- इसके बाद 6 अंक का सवाल आरेख निर्माण से संबंधित होंगे। इसमें हर सवाल के लिए 1 अंक निर्धारित है।
UP Board Exam Date Sheet: किस शिफ्ट में होगी परीक्षा?
यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी और 12 मार्च को खत्म होंगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जिसमें पहली शिफ्ट में सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 10 की परीक्षा जहां हिंदी और हेल्थकेयर के पेपर से शुरू होगी, तो वहीं 12वीं की परीक्षा सैन्य विज्ञान और हिंदी के पेपर के साथ शुरू होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
RRB Group D Recruitment 2025: रेलवे ग्रुप डी के 32438 पदों पर आज से आवेदन शुरू, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
RPSC RAS Exam 2025: सीएम भजनलाल ने परखीं आरएएस एग्जाम की तैयारियां, परीक्षा केंद्रों को लेकर दिए निर्देश
Republic Day 2025 Quiz Questions Answers: भारतीय संविधान में कितनी भाषाएं हैं? - रिपब्लिक डे पर 10 क्विज क्वेश्चन
Subhash Chandra Bose Jaynti Quotes In Hindi: तुम मुझे खून दो....सुभाष चंद्र बोस जी के शानदार कोट्स और प्रेरक विचार
Netaji Subhash Chandra Bose Jivani: पराक्रम दिवस के अवसर पर पढ़ें नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी, छात्रों को मिलेगी प्रेरणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited