UP Board 10th Result 2024 Toppers: यूपी बोर्ड 10वीं में सीतापुर की प्राची निगम टॉपर, देखें टॉपर्स की लिस्ट

UP Board 10th Result 2024 Toppers on upmsp.edu.in, up result nic: यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट के साथ-साथ हाईस्कूल के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गई है। यहां टॉपर्स की पूरी लिस्ट देख सकते हैं।

UP Board Toppers 10th.

UP Board 10th Toppers List 2024

UP Board 10th Result 2024 Toppers: यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से हाईस्कूल का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट के साथ-साथ हाईस्कूल के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गई है। यहां टॉपर्स की पूरी लिस्ट देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जाना होगा। यूपी बोर्ड 10वीं में कुल 89.55 फीसदी छात्र पास हुए हैं। यूपी बोर्ड 10वीं में सीतापुर की प्राची निगम ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर छह बच्चे संयुक्त रूप से हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से कक्षा 10वीं का रिजल्ट और टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है। बता दें कि यूपी बोर्ड की तरफ से जिलेवार टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हुई है। यूपी बोर्ड अपने टॉपर्स के लिए इनाम की भी घोषणा करता है। यूपी बोर्ड 10वीं की मार्कशीट चेक करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।

UP Board 10th Marksheet 2024 ऐसे डाउनलोड करें

  • मार्कशीट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियव वेबसाइट- upmsp.edu.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Check UP Board 10th Result के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद High School Results के लिंक पर जाना होगा।
  • अगले पेज पर रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करके लॉगिन करें।
  • मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • मार्कशीट चेक करने के बाद प्रिंट लेकर रखें।

UP Board 10th Toppers List 2024

यूपी बोर्ड हाईस्कूल में सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद की छात्रा प्राची निगम ने टॉप किया है। प्राची ने 600 में से 591 अंक हासिल किए। उनका अंक प्रतिशत 98.50 फीसदी रहा। देखें टॉपर्स लिस्ट
रैंकछात्र का नामअंक % मेंस्कूल का नाम
रैंक 1प्राची निगम98.50% अंकसीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद, सीतापुर
रैंक 2दीपिका सोनकर98.33% अंकएसएसआईसी मुस्तफापुर हुसेनगंज फ़तेहपुर
रैंक 3नव्या सिंह98.00% अंकसीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद, सीतापुर
रैंक 3स्वाति सिंह98.00% अंकबाबूराम सावित्री देवी आई सी शेखपुर बिलौली बाजार , सीतापुर
रैंक 3दीपांशी सिंह सेंगर98.00% अंकसरस्वती ज्ञान मंदिर आईसी बघौरा उरई जालौन
रैंक 3अर्पित तिवारी98.00% अंकरमा आईसी सराय दलपति सांगीपुर प्रतापगढ़
रैंक 4वैष्णवी97.83% अंकबाबूराम सावित्री देवी आई सी शेखपुर बिलौली बाजार सीतापुर
रैंक 4इशिका97.83% अंकसरस्वती ज्ञान मंदिर आईसी बघौरा उरई जालौन
रैंक 4राज सिंह97.83% अंकज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिविल लाइन्स प्रयागराज
रैंक 4दीपिका देवी97.83% अंकएसएसआईसी मुस्तफापुर हुसेनगंज फतेहपुर
रैंक 4नमिता वर्मा97.83% अंकचित बी ए बी आई सी पूरनपुर अम्बेडकर नगर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited