UP Board 10th Topper: यूपी बोर्ड 10वीं की टॉपर प्राची ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, दिल जीत लेगी बात

UP Board 10th Topper, UP Board 10th Result: यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्राची निगम ने 600 में से 591 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। हालांकि उनके चेहरे को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के भद्दे कमेंट किए। इस पर वह काफी मायूस दिखी। हालांकि प्राची ने हिम्मत नहीं हारी और ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

UP Board 10th Topper: यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर प्राची निगम ने दिया ट्रोलर्स को दिया जवाब

UP Board 10th Topper, UP Board 10th Result: यूपी बोर्ड के 55 लाख से ज्यादा छात्रों में अपना परचम लहराने वाली प्राची निगम से तो आप सब परिचित होंगे। प्राची ने देश के सबसे बड़े व कठिन बोर्ड की परीक्षा में लाखों स्टूडेंट्स को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। हालांकि 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद एक ओर जहां लोग उन्हें बधाई दे रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर समाज के एक वर्ग का क्रूर चेहरा भी सामने आया। लेकिन शायद वह यह भूल गए थे, कि प्राची एक 15-16 साल की बच्ची है, जिसने अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगा रखा है।

प्राची को उनके चेहरे पर उगे बालों के कारण सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इस वजह से वह काफी मायूस नजर आई। एक इटंरव्यू के दौरान प्राची ने यहां तक कह दिया कि मेरे एक-दो नंबर कम आए होते तो टॉप पर न होती और इतना फेमस ना होती तो ज्यादा ठीक रहता। बता दें प्राची के 10वीं में 600 में से 591 अंक यानी 98.50% मार्क्स हैं।

बीबीसी से बातचीत के दौरान प्राची ने कहा कि, यूपी में फर्स्ट रैंक आने पर थोड़ा वायरल हुए, लेकिन शारीरिक बनावट के चलते वीडिया बहुत ज्यादा वायरल हो गई। लोग कमेंट करने लगे कि ये कैसी लड़की है, इसके चेहरे पर काफी बाल हैं, उस वजह से काफी ट्रेंडिंग में आ गई। उन्होंने कहा शायद एक दो नंबर कम हो जाते तो टॉप पर ना आती और इतना फेमस भी ना होती तो ज्यादा ठीक रहता। बता दें इस दौरान प्राची काफी मायूस नजर आई। उन्होंने आगे कहा कि मेरे पहले नंबर पर आने के बाद शायद लोगों ने पहली बार देखा कि लड़कियों के चेहरे पर भी बाल होते हैं। उन्हें अजीब लगा होगा शायद इसीलिए उन्होंने कमेंट किया।

End Of Feed