UP Board 12th Result 2023 Toppers: यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में किसने किया टॉप, यहां चेक करें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

UP Board 12th Result 2023 Toppers on www.upresults.nic.in, upmsp.edu.in: यूपी बोर्ड ने मंगलवार को यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम 2023 घोषित किया। यूपी बोर्ड के 12वीं के छात्र यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

​UP Board 12th Result, ​UP Board 12th Class Result, UP Board Result

UP Board 12th Result 2023 Toppers: यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में शुभ छापरा ने किया टॉप।

UP Board 12th Result 2023 Toppers: आज घोषित हुए यूपी बोर्ड (UP Board 12th Result) के 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने एक बार फिर से लड़कों को पछाड़ दिया है। टॉपर लिस्ट (UP Board 12th Result Toppers List) के मामले में इंटरमीडिएट में में शुभ छापरा (SHUBH CHAPRA) ने टॉप किया है। चरखारी के शुभ छापरा को 500 में से 489 नंबर्स (97.80 प्रतिशत) मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर सौरभ गंगवार और तीसरे नंबर पर अनामिका को मिला स्थाना। दोनों को प्रतिशत 97.20 रहा।

इस बार 12वीं का पासिंग प्रतिशत 75.52 फीसदी रहा, जिसमें इंटरमीडिएट में छात्रों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 69.34 फीसदी और छात्राओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 83.00 रहा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने मंगलवार को यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम 2023 घोषित किया। यूपी बोर्ड के 12वीं के छात्र यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

UP Board Toppers List Class 12: Toppers in 2023

सीरियल नंबरटॉपर का नामप्रतिशत
1.शुभ छापरा97.80
2.सौरभ गंगवार97.20
3.अनामिका97.20

UP Board Class 12th Topper List: यहां चेक कीजिए बोर्ड की ओर से जारी यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की पूरी टॉपर लिस्ट।

यूपी बोर्ड के रिजल्ट पर सीएम योगी ने दी छात्रों को बधाई

यूपी बोर्ड के रिजल्ट पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम आए हैं, हमारे युवाओं ने लंबी छलांग लगाने का काम किया है। इसमें प्रदेश की बालिकाओं ने और अच्छी छलांग लगाई है। इस साल 16 फरवरी से 4 मार्च के बीच कुल 8753 केन्द्रों पर परीक्षाएं हुई थीं। हाई स्कूल का पास प्रतिशत 89.78 पर्सेंट है। लड़कों का पास प्रतिशत 86.64 का है और बालिकाओं का पास प्रतिशत 93.34 है।

संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की तुलना में 23.38 अधिक है। इस बार यूपी बोर्ड का कोई पेपर लीक नहीं हुआ और ना ही कोई पेपर कैंसिल हुआ। कॉपी पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 मार्च से 31 मार्च के बीच पूरा हुआ। इसके लिए 258 मूल्यांकन केन्द्र बनाए थे जहां 89,698 परीक्षकों ने इस काम को पूर्ण किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited