UP Board 12 Result 2023: पिछले साल से अच्छा रहा या खराब, रिजल्ट जारी करने में बोर्ड ने बनाया रिकॉर्ड

UP Board 12 Result 2023: यूपी बोर्ड के रिजल्ट पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम आए हैं, हमारे युवाओं ने लंबी छलांग लगाने का काम किया है। इसमें प्रदेश की बालिकाओं ने और अच्छी छलांग लगाई है।

UP Board 12 Result 2023: यूपी बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट में एक बार फिर लड़कों से आगे निकली लड़कियां।

UP Board 12 Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए यूपी बोर्ड परिणाम 2023 (UP Board Result 2023) की घोषणा कर दी। यूपी बोर्ड (UP Board Result) के निदेशक डॉ महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने रिजल्ट घोषित किया। 12वीं में कुल 75.52 फीसदी छात्र पास हुए। यूपी बोर्ड (UP Board 12 Result) की 12वीं की परीक्षा में शुभ छापरा (Shubh Chapra) ने टॉप किया है। इंटरमीडिएट में छात्रों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 69.34 और छात्राओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 83.00 फीसदी रहा।

संबंधित खबरें

यूपीएमएसपी (UPMSP) के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने परिणाम की घोषणा करते हुए कहा कि इस बार पिछले 100 सालों में सबसे तेज परिणाम घोषित किया गया है। वहीं आज घोषित हुए यूपी बोर्ड के रिजल्ट (UP Board Result 2023) पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम आए हैं, हमारे युवाओं ने लंबी छलांग लगाने का काम किया है। इसमें प्रदेश की बालिकाओं ने और अच्छी छलांग लगाई है। साथ ही कहा कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर तथा जनपद स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

संबंधित खबरें

इस साल यूपी बोर्ड का कोई पेपर नहीं हुआ लीक

संबंधित खबरें
End Of Feed