UP Board 2024-25: यूपी बोर्ड परीक्षा कब से होगी, कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जानें फीस के बारे में

UP Board 2024-25: यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर। साल 2025 की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इच्छुक छात्र इस शिड्यूल को upmsp.edu.in पर से चेक कर सकते हैं, साथ ही रजिस्ट्रेशन की फीस व बोर्ड परीक्षा की तिथि भी जान सकेंगे

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 कब से होगी

मुख्य बातें
  • यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी शुरू हो गई है।
  • कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के पास 5 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन का समय होगा।
  • बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने नए सत्र की समय सारिणी जारी कर दी है।

UP Board 2024-25: यूपी बोर्ड के छात्र ध्यान दें, अगर आप भी इस साल यानी 2024-25 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इस खबर को पूरा पढ़ें। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2025 की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इच्छुक छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक साइट upmsp.edu.in पर जाकर या इस खबर के माध्यम से भी पूरी शिड्यूल पता कर सकते हैं।

कब तक ले सकेंगे एडमिशन

यूपी बोर्ड के छात्र जो अगले साल कक्षा 10 और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें 5 अगस्त 2024 तक परीक्षा शुल्क जमा करके एडमिशन लेने की जरूरत है। परीक्षा शुल्क या संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप अपने स्कूल के प्रिंसिपल से मिल सकते हैं। यह परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से जमा किया जाएगा, इसलिए समय रहते पूरी प्रक्रिया निपटा लें।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 कब से होगी

यूपी बोर्ड परीक्षा 21 जनवरी से 05 फरवरी, 2025 के बीच आयोजित किए जाने की खबर है।

End Of Feed