UP Board 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों के लिए स्कूल निर्धारित, जानें कब से शुरू हो रहे एग्जाम

UP Board 2024 Exam Center List Pdf : यूपी बोर्ड 2024 संपन्न कराए जाने की तैयारी जोरो शोरो से शुरू हो गई है, हाल ही में उत्तर प्रदेश बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों के लिए स्कूल निर्धारित कर लिए है, जल्द ही इनकी लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों के लिए स्कूल निर्धारित

UP Board 2024: यूपी बोर्ड 2024 संपन्न कराए जाने की तैयारी शुरू हो गई है, हाल ही में उत्तर प्रदेश बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों के लिए स्कूल निर्धारित कर लिए है, जल्द ही इनकी लिस्ट जारी कर दी जाएगी। वैरीफाई किए गए इन स्कूलों की लिस्ट जिला प्रशासन को भेजी जाएगी। छात्र यहां से अस्थाई परीक्षा तिथि चेक कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड 2024 परीक्षाओं के लिए आखिरकार प्रोसेस शुरू हो गए। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया होती है, बकायदा इसका ग्राउंड लेवल पर सत्यापन किया जाता है, जिसके बाद लिस्ट बनाई जाती है।

कब फाइनल होंगे परीक्षा केंद्र

इस लिस्ट को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन बोर्ड की बेवसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। ध्यान दें, अभी यह परीक्षा केंद्र फाइनल नहीं हुए हैं, डीएम की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षा केंद्रों को फाइनल किया जाएगा।

End Of Feed