UP Board Class 10 Result: पिछले साल की तुलना में कैसा रहा यूपी बोर्ड रिजल्ट, इस साल का परिणाम इसलिए है खास

UP Board Class 10 Result Pass Percentage, Toppers and Highlights: यूपी बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है और इस बार कक्षा 10वीं का रिजल्ट 89.78 फीसदी रहा है। यहां पर इस साल के यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम को लेकर खास बातों को चेक कर सकते हैं।

UP बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2023

UP Board Class 10 Result Highlights: यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है और कुल मिलाकर पास प्रतिशत 89.78 प्रतिशत रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी कक्षा 10वीं के रिजल्ट आज 25 अप्रैल, 2023 को दोपहर 1:30 बजे घोषित किए हैं। सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 590 अंकों के साथ टॉप रैंक हासिल की है। इस साल भी लड़कियों ने 93.34 फीसदी पास प्रतिशत के साथ लड़कों को पीछे छोड़ दिया है।

संबंधित खबरें

इस साल कुल 18 छात्रों ने UPMSP 10वीं की परीक्षा में टॉप 5 रैंक हासिल की है। यूपी बोर्ड के परिणाम, कक्षा 10 के टॉपर्स की सूची और 2023 की बोर्ड परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन के आंकड़े नीचे देखें।

संबंधित खबरें
  • 16 फरवरी से 4 मार्च के बीच कुल 8753 केन्द्रों पर परीक्षाएं हुई थीं। हाई स्कूल का पास प्रतिशत 89.78 पर्सेंट है।
  • लड़कों का पास प्रतिशत 86.64 का है और छात्राओं का पास प्रतिशत 93.34 रहा है।
  • संस्थागत परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की तुलना में 23.38 फीसदी अधिक है।
  • इस बार यूपी बोर्ड का कोई पेपर लीक नहीं हुआ और ना ही कोई पेपर कैंसल हुआ।
  • कॉपी पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 मार्च से 31 मार्च के बीच पूरा हुआ। इसके लिए 258 मूल्यांकन केन्द्र बनाए थे जहां 89,698 परीक्षकों ने इस काम को किया।
UP Board 10th Result Highlights Statistics: यूपी बोर्ड रिजल्ट से जुड़े आंकड़े
संबंधित खबरें
End Of Feed