UP Board Exam 2024: कड़ी व्यवस्था के बीच हो रही यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा, पास होने के लिए इतने मार्क्स जरूरी
UP board class 10th 12th exam 2024(यूपी कक्षा 10वीं, 12वीं के पेपर की परीक्षा आज से): आज से प्रदेश में शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन और शुचिता के साथ संपन्न कराने के लिए योगी सरकार ने कड़े प्रबंध किए हैं। वॉट्सएप से लेकर सोशल मीडिया तक अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। प्रदेश के 8265 परीक्षा केंद्रों पर 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षा आयोजित की जा रही है।
UP Board Exam 2024: कड़ी व्यवस्था के बीच हो रही यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा, पास होने के लिए इतने मार्क्स जरूरी
UP Board Class 10th 12th Exam 2024, UPMSP Board Exam: शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा 2024, आज 12वीं छात्रों के लिए नागरिक शास्त्र का है पेपर! यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो गई हैं। ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी यूपी बोर्ड टाइम टेबल के अनुसार, पहले दिन हाईस्कूल के छात्रों ने पहली पाली में हिंदी, प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा दी। बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 1571184 छात्र तथा 1376127 छात्राएं (कुल-29,47,311) एवं इंटरमीडिएट के 1428323 छात्र तथा 1149676 छात्राएं (कुल-25,77,997) सम्मिलित होंगे। यूपी बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाएं संपन्न करवाए के लिए 2.75 लाख टीचर्स को निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है। इसमें 137367 माध्यमिक और 125754 बेसिक टीचर्स शामिल हैं।
शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, देखें टाइम टेबल व जरूरी गाइडलाइंस
UP Board Exam 2024 Live: सबसे बड़ा बोर्ड
UP Board Exam 2024 Live यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जो कि रिकॉर्ड नंबर हैं। बता दें छात्रों की संख्या के अनुसार यह देश का सबसे बड़ा बोर्ड है।UP Board Exam 2024 LIVE: बढ़ते लाउड स्पीकर के चलते शिकायत
UP Board Exam 2024 LIVE यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं जारी हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 55 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया है। ऐसे में बीते दो माह से लाउड स्पीकर के बजने के चलते लगातार शिकायतें दर्ज करवाई जा रही हैं। सबसे ज्यादा शिकायत कानपुर, नोएडा और वाराणसी से आ रही है।UPMSP UP Board Exam 2024 Live - 12वीं में 25,77,997 छात्र
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 25,77,997 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 14,28,323 लड़के और 11,49,674 लड़कियां हैं। UPMSP UP Board Exam 2024 Time Table की बात करें, तो 12वीं की अगली परीक्षा 27 फरवरी को होगी, जो कि वाणिज्य वर्ग के छात्रों (व्यवसाय अध्ययन)के लिए होगी।UPMSP UP Board Exam 2024 Live - दो शिफ्ट में हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की कक्षा 10वीं या हाई स्कूल और कक्षा 12वीं या इंटरमीडिएट की अंतिम परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हुईं। यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 के लिए पहली पाली की परीक्षा रात 11:45 बजे समाप्त हुई, और दूसरी पाली की परीक्षा शाम 5:15 बजे खत्म हुई।UP Board Exam 2024 LIVE - 55 लाख से अधिक छात्र
यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो गई हैं।यूपी बोर्ड 2024 परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं।यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में इस बार 55 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है।UP Board Exam 2024 LIVE: 15 मिनट प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए
UP Board Exam 2024 LIVE यूपी बोर्ड की तरफ से जारी सैंपल पेपर के अनुसार, छात्रों को शुरुआत में 15 मिनट का समय पेपर पढ़ने के लिए दिया जा रहा है। इसके बाद छात्रों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए कहा जाता है।LIVE UP Board Exam 2024 LIVE Update: पास होने के लिए इतने मार्क्स
LIVE UP Board Exam 2024 LIVE Update यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे। यदि आपके दो से अधिक विषयों में न्यूनतम से कम मार्क्स आते हैं तो छात्र फेल माने जाएंगे।UP Board Exam 2024 LIVE: यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा में कुल क्षात्र
UP Board Exam 2024 LIVE यूपी बोर्ड 2024 में इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 25 लाख 77 हजार 997 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। जिसमें 1428323 छात्र और 1149674 लड़कियां शामिल हैं।UP Board Exam 2024 Live - छात्रों की संख्या के हिसाब से सबसे बड़ा बोर्ड
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जो कि रिकॉर्ड नंबर हैं। बता दें, हर साल सबसे ज्यादा छात्र इसी बोर्ड की परीक्षा देते हैं।LIVE UP Board Exam 2024 - इंटरमीडिएट में परीक्षार्थियों की संख्या
यूपी बोर्ड 2024 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 1428323 छात्र और 1149674 छात्राओं को मिलाकर 25 लाख 77 हजार 997 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।LIVE UP Board Exam 2024 - यूपी बोर्ड हाईस्कूल छात्रों की संख्या
हाईस्कूल की परीक्षा में 1571184 छात्र और 1376127 छात्राओं को मिलाकर 29 लाख 47 हजार 311 परीक्षार्थी हो रहे हैं, यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़े हर फैक्ट के लिए इस पेज पर बने रहें।UP Board Exam 2024 Live Update - शुरू हुई देश के सबसे बड़े बोर्ड की परीक्षाएं
देश के सबसे बड़े बोर्ड यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए 566 राजकीय विद्यालय 3479 सवित्त और 4220 वित्त विहीन विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है।UP Board Class 10th 12th Exam 2024 Live - नकलविहीन परीक्षा का आयोजन
12 कार्य दिवसों में 9 मार्च तक चलेंगी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं प्रदेश के 8265 केंद्रों पर आयोजित की जा रही हैं। इस बार नकलविहीन परीक्षा का आयोजन कराने की कोशिश चल रही है। आज 12वीं छात्रों के लिए नागरिक शास्त्र का पेपर है, समय से आधा घंटा पहले परीक्षा सेंटर पर पहुंचे।LIVE UP Board Exam 2024 - कब तक चलेंगी यूपी बोर्ड की परीक्षा
यूपी बोर्ड 2024 हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कल 22 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। 9 मार्च तक चलेंगी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चलेंगी।UP Board Exam 2024 LIVE: इतने मार्क्स जरूरी
UP Board Exam 2024 LIVE यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे।UP Board Exam 2024 LIVE: ऑनलाइन एग्जाम की मॉनिटरिंग
UP Board Exam 2024 LIVE राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं निष्पक्ष, नकलविहीन शांतिप्रिय ढंग से संपन्न हुई। बता दें इस बार पहली बार प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम एवं परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद, मुख्यालय प्रयागराज एवं परिषद के सबी पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों में कमाण्ड एण्ड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था।UP Board Exam 2024 LIVE: फर्स्ट शिफ्ट में इतने छात्र अनुपस्थित
UP Board Exam 2024 LIVE पहली पाली की परीक्षा के लिए कुल 26,43,786 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। हालांकि कुल 2,03,299 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।LIVE UP Board Exam 2024: आज से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा
LIVE UP Board Exam 2024 आज यानी 22 फरवरी 2024, गुरुवार से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं संचालित की गई। परीक्षा राज्य के कुल 8,263 केंद्रों पर निर्धारित की गई। इसके अलावा 8 जेल केंद्रों में भी परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।UP Board Exam Passing Marks Live: पास होने के लिए इतने प्रतिशत मार्क्स
UP Board Exam Passing Marks Live यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे। यदि आपके किसी एक या दो विषय में न्यूनतम मार्क्स आते हैं तो छात्रों की कंपार्टमेंट मानी जाएगी। वहीं दो से अधिक विषयों में न्यूनतम से कम मार्क्स आने पर छात्रों को फेल माना जाएगा।LIVE UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं
LIVE UP Board Exam 2024 यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षाएं आज यानी 22 फरवरी से प्रारंभ हो चुकी हैं। इसके लिए कुल 55 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया है। बता दें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस बार काफी कड़ाई के साथ हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं आयोजित कर रहा है।LIVE UP Board Exam 2024 - शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की कक्षा 10वीं या हाई स्कूल और कक्षा 12वीं या इंटरमीडिएट की अंतिम परीक्षाएं आज, 22 फरवरी से शुरू हो गई हैं। अपनी परीक्षाओं के पहले दिन, यूपी बोर्ड के छात्र काफी उत्साहित दिखाई दिए। UPMSP UP Board Exam 2024 Live Updates के लिए इस पेज पर बने रहें।UP Board Exam 2024 Live - आज हुई हिंदी की परीक्षा, जानें कैसा रहा पेपर
Up Board Class 10th Hindi पहली पाली की परीक्षा का समापन 11:45 पर हो चुका है।Up Board Class 10th Hindi Exam पहली पाली में हिंदी का पेपर आयोजित किया गया।छात्रों ने बताया आसान था पेपर, निश्चित समय में पूरा किया जा सकता था, जिसने रेगुलर क्लास लिया है वो इसे समय से पहले भी खत्म कर सकता था।मिले जुले इनपुट से पता चला है कि Up Board Class 10th Hindi पेपर लंबा था, जिन्हें आता भी था उन्हें थोड़ा कम समय लगा।UP Board दूसरी पाली की परीक्षा शुरू
यूपी बोर्ड की ओर से दूसरी पाली की परीक्षा शुरू हो गई है। दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 5:15 तक चलेगी।UP Board दूसरी पाली की परीक्षा
यूपी बोर्ड की ओर से दूसरी पाली में 10वीं कक्षा के लिए कॉमर्स और 12वीं कक्षा के लिए हिंदी/ जनरल हिंदी विषय का पेपर होगा।UP Board परीक्षा में 15 मिनट का एक्सट्रा समय
यूपी बोर्ड की तरफ से जारी सैंपल पेपर के अनुसार, छात्रों को शुरुआत में 15 मिनट का समय पेपर पढ़ने के लिए दिया जा रहा है।UP Board Helpline: छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। छात्र हेल्पलाइन नंबर 1800 180 5310/12 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं।UP Board Exam 2024: पहली पाली का पेपर हुआ
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के अंतर्गत आज, 22 फरवरी को पहले दिन की पाली समाप्त हो गई है और इसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी।UP Board Exam 2024: अतिसंवेदनशील जिलों की सूची
परीक्षा के लिहाजा से प्रयागराज, अलीगढ़, मथुरा, कौशाम्बी, आगरा, बलिया, मैनपुरी, बागपत, मऊ, हरदोई, आजमगढ़, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, गोड़ा, एटा जिलों को अतिसंवदेनशील जिला माना गया है।LIVE UP Board Exam 2024: 24 घंटे रहेगी ऑनलाइन निगरानी
यूपी बोर्ड मुख्यालय समेत सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में एक-एक कमांड कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां से सभी परीक्षा केंद्रों एवं वहां के स्ट्रांग रूमों की ऑन लाइन निगरानी 24 घंटे रहेगी।उत्तर पुस्तिकाओं की अदला बदली रोकने के लिए क्यूआर कोड
यूपी बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं की अदलाबदली रोकने के लिए एक नया कदम उठाया है। कवर पृष्ठ के साथ-साथ आन्तरिक पृष्ठ पर भी लोगो लगाया गया है। कॉपियों के प्रत्येक पृष्ठ पर पृष्ठ संख्या अंकित है। साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं के पृष्ठों को स्टेपल पिन के स्थान पर सिलाई कराकर अलग अलग रंगों से मुद्रित किया गया है।UP Board Exam 2024 Live: चलाई जा रहीं स्पेशल बसें
छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए परिवहन निगम ने भी बोर्ड परीक्षा स्पेशल बसें चलाने की कार्य योजना बनाई है। इन बसों पर आगे शीशे पर परीक्षा स्पेशल का बोर्ड लगा होगा।LIVE UP Board Exam 2024: सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
नकल की संभावनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रश्नपत्रों को खोलने की कार्यवाही सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जाएगी तथा संकलन केंद्रों एवं स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे निगरानी के लिए सशस्त्र बल एवं लाइव सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है।UP Board Exam 2024 Live: लगाई जा सकती है धारा 144
परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर की परिधि में और आवश्यकता पड़ने पर उसके बाहर भी जिला प्रशासन को दंड प्रकिया संहिता के अंतर्गत धारा-144 लागू करने सहित अन्य सभी एहतियाती उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं।LIVE | UP Board Exam 2024: मॉनीटरिंग के लिए कमांड सेंटर बनाए गए
राज्य स्तर पर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ के साथ-साथ विद्या समीक्षा केंद्र लखनऊ और परिषद मुख्यालय, प्रयागराज और 05 क्षेत्रीय कार्यालयों में भी कमांड एवं कंट्रोल सेंटर स्थापित किए गए हैं, जिनसे प्रदेश के समस्त परीक्षा केंद्रों एवं जनपद स्तरीय कंट्रोल एवं मॉनिटरिंग सेंटर की लाइव मॉनीटरिंग की जाएगी।UPMSP UP Board Exam 2024 LIVE: यूपी बोर्ड हेल्पलाइन नंबर जारी
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि परीक्षार्थियों एवं जनसामान्य की शिकायतों का त्वरित निवारण करने के लिए 2 हेल्पलाइन नंबर (1800 180 6607/8) तथा परीक्षार्थियों की जिज्ञासाओं के समाधान व मनोवैज्ञानिक परामर्श के लिए 2 हेल्पलाइन नंबर (1800 180 5310/12) भी स्थापित किए गए हैं।UPMSP 10th, 12th Exam 2024 Live: पहली पाली 8.30 बजे शुरू
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की शुरूआत आज, 22 फरवरी से हो गई है। पहली पाली सुबह 8.30 बजे से शुरू हो चुकी है। परीक्षार्थियों की इंट्री अधिकतम 9 बजे तक दी गई। अब परीक्षा शुरू हो गई है।UP Board 10th, 12th Exam 2024 Live: एडमिट कार्ड के साथ फोटो आइडी जरूरी
स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पर एंट्री के समय अपने एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपनी एक फोटो आइडी प्रूफ भी दिखानी होगी।UP Board Exam 2024 LIVE: एसटीएफ कर रही निगरानी
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों और जनपदों को चिह्नित किया गया है तथा इनमें किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम के लिए एसटीएफ तथा स्थानीय अधिसूचना इकाई के माध्यम से विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है।UP Board Exam 2024 Live: स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती
प्रथम बार सभी केंद्र व्यवस्थापकों को प्रश्नपत्रों के रख-रखाव तथा परीक्षा संपादन के संबंध में व्यवस्था के विभिन्न आयामों को और बाहरी केंद्र व्यवस्थापकों एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को परीक्षा संपादन के लिए अपने उत्तरदायित्वों को स्पष्ट करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।JEE Main Admit Card 2025 OUT: जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
BPSC 70th Result 2025: यहां चेक करें बिहार 70वीं परीक्षा का रिजल्ट, फाइनल आंसर की जारी
DU PHD Admission: खुशखबरी! दिल्ली यूनिवर्सिटी में बढ़ेंगी PHD की 25 फीसदी सीटें, ऐसे मिलेगा एडमिशन
Delhi Nursery Admission List 2025: बिग अपडेट! जारी हुई दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट
DFCCIL Recruitment 2025: इस विभाग में एमटीएस, जूनियर इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव के पदों पर बंपर भर्ती, आज से करें आवेदन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited