UP Board Compartment Exam Date 2024: घोषित हुई यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख, यहां देखें एग्जाम का शेड्यूल
UP Board 10th 12th Compartment Exam Date 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर (UP Board Compartment Exam Schedule) दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmpsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
UP Board 10th 12th Compartment Exam Date 2024: यहां देखें यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम डेट
- यूपीएमएसपी ने जारी किया कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल।
- 20 जुलाई को होगी यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा।
- यहां देखें कंपार्टमेंट परीक्षा का पूरा शेड्यूल।
UP Board 10th 12th Compartment Exam Date 2024: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा को लेकर अहम खबर है। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, प्रयागराज (UPMSP) ने कक्षा 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा की तारीख घोषित कर (UP Board Compartment Exam Date) दी है। छात्र आधिकारिक वबेसाइट upmpsp.edu.in पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल चेक कर (UP Board 10th Compartment Exam Date) सकते हैं। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा 20 जुलाई को आयोजित (UP Board 12th Compartment Exam Date) की जाएगी।
UP Board Compartment Exam Date: कब होगी यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट की परीक्षाउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 20 जुलाई को आयोजित करने जा रहा है। परीक्षा दो पालियों में निर्धारित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से दोपहर 11:15 तक होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजकर 15 मिनट तक होगी।
UP Board Compartment Admit Card 2024बता दें यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य होगा। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
- UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmpsp.edu.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर UPMSP UP Board Class 10th 12th Compartment Exam Admit Card 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- प्रवेश पत्र आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
UP Board 10th Compartment Exam Date: पास होने के लिए इतने मार्क्सयूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को संबंधित विषय में व कुल मिलाकर कम से कम 33 मार्क्स चाहिए होंगे। यदि आपके पुन: न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते हैं तो छात्रों को फेल माना जाएगा। ऐसे छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत नहीं किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited