UP Board Exam Date 2024: बिग अपडेट! इस दिन से यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं, देखें एग्जाम पैटर्न

UP Board Exam Date 2024, UP Board Class 10th 12th Exam Date 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर सकता है। उम्मीद है कि इस बार भी यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से मार्च के बीच आयोजित की जाएगी। यहां आप जान सकते हैं यूपी बोर्ड एग्जाम कब होंगे।

UP Board Exam Date 2024, UP Board Class 10th 12th Exam Date 2024

UP Board Exam Date 2024: यहां देखें यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा की तारीख

UP Board Exam 2024, UP Board Class 10th 12th Exam Date 2024: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हो (UP Board Exam Date 2024) चुकी है। इस बार उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 50 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण (UP Board Class 10th Exam Date) करवाया है। बोर्ड के करीबी सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इस माह के अंत तक प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर (UP Board Exam Date Sheet 2024) सकता है। वहीं दिसंबर के पहले सप्ताह तक थ्योरी परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी होने की उम्मीद है। हालांकि बोर्ड ने इस पर किसी प्रकार की कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की है।

पिछले आंकड़ो को देखें यूपी बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से मार्च के बीच आयोजित की गई थी। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 16 मार्च से 3 फरवरी तक निर्धारित थी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से 04 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी। इसके लिए कुल 58 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। उम्मीद है कि इस बार भी यूपी बोर्ड की परीक्षा इसी के आसपास आयोजित की जा सकती है। यहां आप जान सकते हैं कि, यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा कब होगी? कब जारी होगा यूपी बोर्ड 2024 परीक्षा के लिए डेटशीट?

UP Board Exam 2024: कब होगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएंइस बार भी यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में किसी प्रकार की कोई देरी नहीं की जाएगी। उम्मीद है कि इस बार भी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद फरवरी से मार्च के बीच हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं आयोजित करेगा। हालांकि इस पर अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है। परीक्षा के लिए डेटशीट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे।

UP Board Date Sheet 2024 Download
  1. upmsp.edu.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर UP Board Class 10th 12th Date Sheet 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  3. आपकी डेटशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
  4. नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

UP Board Exam Pattern: यूपी बोर्ड एग्जाम पैटर्न में बदलावइस बार यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया गया ह। इस बार छात्रों को यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 70 प्रश्नों के जवाब देने होंगे। जिसमें 20 प्रश्न वस्तुनिष्ठ और 50 प्रश्न वर्णानात्मक पूछे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited