UP Board Class 10, 12 Exams 2024: यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा 22 फरवरी से शुरू, 55 लाख से अधिक स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

UP Board Exam 2024 Class 10th 12th Latest Updates (यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024): यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से किया जाएगा। बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में 55 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे।

UP Board Exam 2024 Class 10th 12th Latest Updates (यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024): यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट एग्जाम की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च (UP Board 10th 12th Exam 2024 Date) तक किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 तक होगी।

इतने केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा 2024

यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा के लिए 566 राजकीय विद्यालय, 3479 सवित्त और 4220 वित्त विहीन विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। यूपी बोर्ड परीक्षा की कड़ी निगरानी के लिए हर जिले में कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। एक प्रमुख कंट्रोल रूम लखनऊ में होगा और पांच रीजनल सेंटर्स भी होंगे। इसके अलावा यूपी बोर्ड परीक्षकों को बारकोड वाला आईडी कार्ड दिया जाएगा। इससे केंद्र के अंदर इनविजिलेटर को बदला नहीं जा सकेगा।

55 लाख से अधिक स्टूडेंट्स देंगे यूपी बोर्ड परीक्षा

जारी सूचना के अनुसार, हाईस्कूल की परीक्षा में 1571184 छात्र और 1376127 छात्राओं को मिलाकर कुल 29 लाख 47 हजार 311 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। जबकि, 12वीं में 1428323 छात्र और 1149674 छात्राओं सहित कुल 25 लाख 77 हजार 997 स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। इस तरह यूपी बोर्ड परीक्षा में 55 लाख 25 हजार 308 स्टूडेंट्स शामिल होंगे।
End Of Feed