UP Board Exam 2024: कब से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा upmsp.edu.in से करें चेक
UP Board Exam 2024 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपीएमएसपी 21 जनवरी, 2024 से अंतिम व्यावहारिक परीक्षा आयोजित करेगा। प्रैक्टिकल परीक्षाएं कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए आयोजित की जाएंगी। जानें कब से थ्योरी परीक्षा का आगाज हो सकता है?
कब से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा
Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad, UPMSP 21 जनवरी, 2024 से अंतिम व्यावहारिक परीक्षा आयोजित करेगा। कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। यूपी बोर्ड परीक्षा उन बोर्ड परीक्षा में से एक है, जिसमें सबसे ज्यादा विद्यार्थी शामिल होता है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 (UP Board Exam 2024) में 55 लाख के आसपास छात्रों ने पंजीकरण कराया है, छात्र यहां से जानें कब से थ्योरी परीक्षा का आगाज हो सकता है?संबंधित खबरें
यूपी बोर्ड 2024 की अंतिम व्यावहारिक परीक्षाएं 21 जनवरी से शुरू हो रही हैं और 5 फरवरी, 2024 को समाप्त होंगी। कक्षा 10 (UP Board 10th) और कक्षा 12 (UP Board 12th) दोनों के लिए विस्तृत कार्यक्रम यूपी बोर्ड (UP Board 2024) द्वारा उचित समय पर जारी किया जाएगा। जैसे ही यह जानकारी यूपी बोर्ड की आधिकारिक साइट (UP Board Official Website) पर अपलोड की जाएगी, टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल पर भी शेयर किया जाएगा। इसलिए बोर्ड परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी के लिए upmsp.edu.in के अलावा timesnowhindi.com/education पर भी विजिट करते रहें।संबंधित खबरें
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा जनवरी के दूसरे सप्ताह में और प्री-बोर्ड थ्योरी परीक्षा तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। अब तक, कुल 55,08,206 छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। हालांकि इस साल, पंजीकरण की संख्या में कमी आई है। कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की डेट शीट (UPMSP Class 10, 12 Theory Exams 2024 Date Sheet) जल्द ही जारी की जाएगी। शेड्यूल में परीक्षा का दिन और तारीख, विषय, समय और छात्रों के लिए निर्देश शामिल होंगे। संबंधित खबरें
यूपी सरकार ने पिछले साल नकल करते पकड़े गए लोगों के लिए कई सख्त सजा नियम लागू किए थे। शायद यही कारण है कि अंधाधुंध तरीके से रजिस्ट्रेशन नहीं हुए हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited