UP Board Exam 2024: फरवरी में होगी यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा, जानें प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट
UP Board Exam 2024, UP Board 10th 12th Exam Date 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं व 12वीं परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया जाना है। बोर्ड परीक्षा में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि बिना देरी किए यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी अभी से शुरू कर दें।

UP Board Exam 2024
UP Board Exam 2024, UP Board 10th 12th Exam Date 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से हाईस्कूल (UP Board 10th Exam 2024) और इंटरमीडिएट परीक्षा (UP Board 12th Exam 2024) का आयोजन फरवरी में किया जाना है। बोर्ड परीक्षा में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि बिना देरी किए बोर्ड परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू कर दें।
UP Board 10th 12th Exam 2024 Date: कब होगी यूपी बोर्ड परीक्षा
यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं व 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं (UP Board Practical Exam 2024) का आयोजन 21 जनवरी से 5 फरवरी तक किया जाएगा। वहीं, लिखित परीक्षा का आयोजन फरवरी और मार्च में होगा। हालांकि, बोर्ड ने परीक्षा की सटीक तारीख का ऐलान नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं एग्जाम टाइम टेबल (UP Board Time Table 2024) जनवरी में जारी कर दिया जाएगा। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट (UP Board Result 2024) अप्रैल में घोषित किए जाने की संभावना है।
UP Board 10th 12th Sample Paper 2024: सॉल्व करें सैंपल पेपर
यूपी बोर्ड की ओर 10वीं व 12वीं परीक्षा के लिए सैंपल पेपर (UP Board Sample Paper 2024) भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। दरअसल, सैंपल पेपर के आधार पर ही यूपी बोर्ड परीक्षा का प्रश्न पत्र तैयार किया जाता है। ऐसें में बोर्ड एग्जाम की तैयारी करते समय स्टूडेंट्स को सैंपल पेपर जरूर सॉल्व करना चाहिए। इससे परीक्षा पैटर्न की सही समझ विकसित होगी। साथ ही प्रश्नों के टाइप और मार्किंग स्कीम सहित अन्य जरूरी जानकारी मिलेगी।
UP Board Exam 2024: इस साल कब हुई परीक्षा
यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक और 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट 25 अप्रैल को एक साथ जारी किया गया था। इस साल यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 31,16,458 और 12वीं में 27,50,871 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

RSMSSB : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं की गाइडलाइन में किए कई बदलाव

Karnataka SSLC 2025: कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, छात्र नहीं कर सकेंगे डाउनलोड

Education News: त्रिपुरा में पांच नए ‘एकलव्य स्कूलों' में आगामी शैक्षणिक सत्र ले सकेंगे एडमिशन

Chandra Grahan GK Quiz: चंद्र ग्रहण कब, क्यों और कैसे लगता है, जानें 7 बड़े सवालों के जवाब

UP Police Constable Result 2024 Declared: बिग अपडेट! घोषित हुआ यूपी पुलिस कांस्टेबल का फाइनल रिजल्ट, uppbpb.gov.in पर करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited