UP Board Exam Time Table 2025 OUT: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का टाइम टेबल जारी, 78000 सेंटर्स पर 17 दिनों में होंगी परीक्षाएं
UP Board Exam Time Table 2025 Released: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। अगले साल होने वाली यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी हो गया है। जारी डेटशीट के अनुसार, यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने सोमवार शाम परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया।
यूपी बोर्ड 2025 डेटशीट
UP Board Exam Time Table 2025 Released: अगले साल होने वाली यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी हो गया है। जारी डेटशीट के अनुसार, यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने सोमवार शाम परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया।
माध्यमिक शिक्षा परिषद भगवती सिंह ने सोमवार की शाम टाइम टेबल जारी किया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस बार महाकुंभ की वजह से महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के बाद कराने का प्रस्ताव भेजा गया था।
UP Board Date Sheet 2025: देखें डेटशीट
यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया गया है। परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित होंगी। 12 कार्य दिवसों में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा हिंदी और प्रारंभिक हिंदी से शुरू होगी। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा सैन्य विज्ञान से शुरू होगी।
UP Board Practical Exam दिसंबर में होगी
जारी डेटशीट के अनुसार. प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर माह में शुरू होकर जनवरी में खत्म हो जाएगी। यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट की परीक्षा 2025 में कुल 5438597 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाईस्कूल में 2740151 परीक्षार्थी और इण्टर मीडिएट में 2698446 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो गयी थी।
पिछली बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 9 मार्च तक चली थी। इस साल नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए यूपी बोर्ड ने कमर कसी है। बोर्ड मुख्यालय मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी निगरानी की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
JEE Main Admit Card 2025 OUT: जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
BPSC 70th Result 2025: यहां चेक करें बिहार 70वीं परीक्षा का रिजल्ट, फाइनल आंसर की जारी
DU PHD Admission: खुशखबरी! दिल्ली यूनिवर्सिटी में बढ़ेंगी PHD की 25 फीसदी सीटें, ऐसे मिलेगा एडमिशन
Delhi Nursery Admission List 2025: बिग अपडेट! जारी हुई दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट
DFCCIL Recruitment 2025: इस विभाग में एमटीएस, जूनियर इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव के पदों पर बंपर भर्ती, आज से करें आवेदन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited