UP Board Exam Date 2023: वेबसाइट upmsp.edu.in पर आ रहा यूपी बोर्ड का टाइम टेबल, 10वीं और 12वीं छात्रों का इंतजार होगा खत्म

UPMSP UP Board Exams Date Time Table 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के फाइनल एग्जाम यानी अंतिम परीक्षाओं को लेकर डेट शीट जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है। आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर इसे जारी किया जाएगा और यहां पर उम्मीदवार स्टेप्स चेक कर सकते हैं।

UP Board Exams 2023 Time Table

UP बोर्ड परीक्षा 2023

UP Board 10th, 12th Date Sheet 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपीएमएसपी की ओर से जल्द ही यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा 2023 के लिए डेट शीट या टाइम टेबल जारी कर सकता है। यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in की मदद से टाइम टेबल की घोषणा की जाएगी। छात्र बोर्ड परीक्षाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने स्कूलों से भी संपर्क कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड डेट शीट upmsp.edu.in से डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। इन चरणों की मदद से उत्तर प्रदेश बोर्ड का डेटशीट शेड्यूल चेक किया जा सकता है।

  1. यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
  2. अपडेट और डाउनलोड के सेक्शन पर जाएं।
  3. यूपीएमएसपी 10वीं या 12वीं की डेट शीट के लिंक को क्लिक करें।
  4. पीडीएफ डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट भी निकाल लें।
इस साल, उत्तर प्रदेश कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाओं के लिए 58 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यूपी बोर्ड की अंतिम परीक्षा के लिए रजिस्टर कुल 58,67,329 छात्रों में से 31,16,458 कक्षा 10वीं और 27,50,871 कक्षा 12वीं से जुड़े हैं। UPMSP ने पहले कक्षा 10 और कक्षा 12 की अंतिम परीक्षाओं यानी फाइनल एग्जाम के मॉडल प्रश्न पत्र पब्लिश किए थे।

छात्र इन मॉडल पेपर को आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल यूपीएमएसपी इन परीक्षाओं के लिए बारकोड वाली आंसर शीट को उपयोग करेगा और इसका उद्देश्य अनुचित साधनों की संभावना को कम करना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited