UP Board Practical Exam 2024: इस दिन दोबारा होगी यूपी बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा, नोट करें डेट

UP Board Practical Exam 2024, UP Board 12th Practical Exam Date: यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। यदि किसी कारणवश आपकी भी प्रैक्टिकल परीक्षा छूट गई है, तो ऐसे छात्रों को बोर्ड ने एक और मौका दिया है। छात्र यहां कक्षा 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट चेक कर सकते हैं।

UP Board Practical Exam 2024, UP Board 12th Practical Exam Date

UP Board Practical Exam 2024: यहां देखें यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम का शेड्यूल

UP Board Practical Exam 2024, UP Board 12th Practical Exam Date: यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं समाप्ति की (UP Board Practical Exam Date) ओर हैं। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं पहले ही संपन्न हो (UP Board 12th Practical Exam Date) चुकी हैं। लेकिन यदि किसी कारणवश आप प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए हैं, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 13 और 14 जनवरी 2024 को दोबारा प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित (UP Board 12th Practical Date) की जाएगी।

इस बात की जानकारी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने ट्वीट कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए छात्रों को यह आखिरी मौका दिया जा रहा है। साथ ही ध्यान रहे परीक्षाएं क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा निर्धारित किए गए केंद्रों पर होंगी।

UP Board Practical Exam Date: कब थी प्रैक्टिकल परीक्षाइस बार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 जनवरी से 9 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। परीक्षाएं दो चरणों में निर्धारित थी। वहीं इण्टरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं में शामिल ना हो पाने वाले छात्रों के लिए परीक्षा 16 फरवरी को थी।

UP Board Practical Exam Date 2024: नहीं मिलेगा दोबारा मौकाबोर्ड की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि, जो छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए हैं उन्हें अंतिम अवसर प्रदान करते हुए बोर्ड एक और अवसर प्रदान कर रहा है। छात्रहित में छूटे हुए परीक्षार्थियों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए उनकी प्रयोगात्मक परीक्षा 13 एवं 14 मार्च 2024 को निर्धारित होगी।

UP Board 12th Practical Exam: एडमिट कार्ड अनिवार्ययूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए छात्रों को बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दिया जाएगा। साथ ही एडमिट कार्ड के साथ अपने स्कूल का आईडी कार्ड ले जाना ना भूलें।

UP Board 12th Practical Date: पास होने के लिए इतने मार्क्सयूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशथ मार्क्स होने चाहिए। यदि आपके किसी एक या दो विषय में न्यूनतम से कम मार्क्स आते हैं तो ऐसे छात्रों की कंपार्टमेंट मानी जाएगी। वहीं दो से अधिक विषयों में न्यूनतम से कम आने पर छात्र फेल माने जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited