UP Board Practical Exam 2025 Postponed: बिग अपडेट! स्थगित हुई यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं

UP Board Practical Exam 2025 Postponed: यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। अब ये परीक्षाएं 1 फरवरी से 16 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी। यहां आप यूपी बोर्ड क्लास 12 प्रैक्टिकल एग्जाम की नई तारीख चेक कर सकते हैं।

UP Board Practical Exam 2025 Postponed: स्थगित हुई यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा

UP Board Practical Exam 2025 Postponed: यूपी बोर्ड 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कुछ समय के लिए स्थगित कर (UP Board Practical Exam Postponed) दी हैं। नई तारीखों के अनुसार अब यह परीक्षाएं 1 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। बता दें पहले ये परीक्षाएं 23 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक (UP Board Practical News) निर्धारित थी। हालांकि यह परीक्षा अब स्थगित कर दी गई है।

सूत्रों की मानें तो जेईई मेन्स की परीक्षा के चलते बोर्ड ने यह निर्णय (UP Board Practical Exam 2025) लिया है। जेईई मेन्स की परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित की जाएगी।

UP Board 12th Practical Exam 2025 Date: कब होगी यूपी बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा

बोर्ड की ओर से संशोधित शेड्यूल के मुताबिक पहले चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 1 फरवरी से 8 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। जबकि दूसरे चरण की प्रैक्टकल परीक्षा 9 फरवरी से 16 फरवरी तक होगी। पहले चरण में प्रैक्टिकल परीक्षा मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, गोरखपुर और वाराणसी में होगी। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा लखनऊ, आगरा, सहारनपुर, बरेली, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, बस्ती और देवीपाटन में होगी।

End Of Feed