UP Board Result Highlights: 67 दिन में यूपी बोर्ड ने तोड़ा 100 साल का रिकॉर्ड, खास है इस बार का रिजल्ट

UP Board Result 2023 Highlights: यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 का परिणाम कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए जारी कर दिया गया है। इस बार का रिजल्ट कई मायनों में ऐसिहासिक है और 67 दिन में रिजल्ट को जारी करते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने बीते 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

UP Board Result 2023

मुख्य बातें
सीएम योगी ने दी छात्रों को बधाई, राज्य और जिला स्तर के टॉप-10 छात्रों को मिलेगा सम्मान।
यूपी बोर्ड ने 100 सालों में सबसे पहले परीक्षाफल घोषित करने का बनाया कीर्तिमान।
हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांसी सोनी तो इंटर में महोबा के शुभ छापरा रहे टॉपर।

UP Board Result Highlights in Hindi: रिकॉर्ड समय में नकलविहीन परीक्षा कराने के बाद योगी सरकार ने एक और बड़ा कीर्तिमान कायम करते हुए महज 67 दिनों में यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल घोषित करके 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जारी नतीजों में हाईस्कूल के 89.78 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 75.12 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। सीएम योगी ने सभी पास हुए छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने परीक्षाओं में राज्य स्तर और जनपद स्तर पर शीर्ष 10 में आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने की भी घोषणा की है।

गौरतलब है कि घोषित परीक्षाफल के अनुसार हाईस्कूल में कुल 179 छात्रों ने टॉप-10 रैंक में अपनी जगह बनाई है तो इंटरमीडिएट में यह आंकड़ा 253 है। दोनों परीक्षाओं में कुल मिलाकर 432 छात्र टॉप-10 का हिस्सा हैं। खास बात यह है कि यूपी बोर्ड की परीक्षा सीबीएसई के 1 दिन बाद 16 फरवरी से शुरू हुई थी लेकिन यूपी बोर्ड का रिजल्ट सीबीएसई से पहले जारी हुआ था, वह भी तब जब सीबीएसई की तुलना में यूपी बोर्ड में कई गुना छात्र हैं।

2019 का रिकॉर्ड भी टूटा:

End Of Feed