UP Board Result 2023: कक्षा 12वीं और 10वीं रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, इस दिन खत्म होगा यूपी बोर्ड का मूल्यांकन

UP Board Result Date 2023 and Evaluation Process: यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2023 को लेकर डेट और टाइम की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है लेकिन कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर मूल्यांकन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2023 को खत्म होने वाली है। इस संबंध में विवरण और ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें।

UP बोर्ड परीक्षा 2023 रिजल्ट

UP Board Exam Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 1 अप्रैल 2023 को यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 की घोषणा के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया खत्म कर देगा। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया 1 अप्रैल को खत्म होगी, जो 18 मार्च 2023 को शुरू हुई थी। यूपी बोर्ड परीक्षकों की ओर से 1,51,79,268 आंसर शीट को चेक किया जाना बाकी है। मूल्यांकन टीम को कुल 3.19 करोड़ आंसर शीट की जांच करनी होगी, जिसमें से 23 मार्च 2023 तक 1,67,20,732 आंसर शीट को चेक करने का काम पूरा हो गया है।

एचटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूपी बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए 143933 परीक्षकों को नियुक्त किया है। यूपी बोर्ड परिणाम 2023 अप्रैल 2023 में घोषित किए जाने की संभावना है। बोर्ड द्वारा परिणामों की घोषणा की तारीख और समय अभी तक साझा नहीं किया गया है।

यूपी बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी 2023 को शुरू हुई थी और कक्षा 10वीं के लिए 3 मार्च और कक्षा 12 के लिए 4 मार्च को इसका समापन हुआ था। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई थी - पहली सुबह 8 बजे से दोपहर 11:15 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गई थी।

End Of Feed