UP Board Result 2023: इस महीने में आएगा यूपी बोर्ड रिजल्ट, यहां तक पहुंचा मूल्यांकन का काम
UP Board 2023 Result and Paper Evaluation: उत्तर प्रदेश बोर्ड यानी यूपी एजुकेशन बोर्ड के एग्जाम जारी हैं और यूपी बोर्ड परीक्षा का समापन 4 मार्च को होगा। यूपीएमएसपी की ओर से पेपर का मूल्यांकन 18 मार्च से शुरू होगा। यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 की टेंटेटिव डेट्स उम्मीदवार यहां पर चेक कर सकेंगे।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023
UP Board 2023 Paper Evaluation and Result Date 2023: उत्तर प्रदेश बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 का समापन हो गया है। उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी को शुरू होकर 4 मार्च तक चली है। दो शिफ्ट में यूपी बोर्ड एग्जाम का आयोजन किया गया था। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का एग्जाम 3 मार्च और कक्षा 12वीं का एग्जाम 4 मार्च को खत्म हुआ था।
58 लाख उम्मीदवारों में से 31,16,458 छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं और 27,50,871 छात्र कक्षा 12वीं के एग्जाम का हिस्सा हैं। जल्द ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपीएमएसपी की ओर से परीक्षा पेपर्स की मूल्यांकन प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।
UP
आधिकारिक जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू होगी। करीब 257 केंद्रों को यूपी बोर्ड परीक्षा आंसर शीट की मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए सेटअप किया गया है। ऑडिया-विजुअल की मदद से क्षेत्रीय स्तर पर शिक्षकों को मूल्यांकन प्रक्रिया की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। बीते साल UPMSP यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से अच्छी हैंडराइटिंग यानी लेखनी वाले छात्रों को अवॉर्ड देने की बात भी कही थी।
UP Board Exam Result 2023 (यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम)
यूपीएमएसपी यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से मूल्यांकन की प्रक्रिया को 12 से 15 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। साल 2022 में मूल्यांकन प्रक्रिया 23 अप्रैल को शुरू हुई थी और 5 मई को इसका समापन हुआ था। यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं रिजल्ट 18 जून को घोषित किए गए थे।
बीते ट्रेंड्स को देखते हुए छात्र इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि पेपर का मूल्यांकन परीक्षा खत्म होने के बाद 40 दिन के अंदर हो सकता है। इस मार्च के अंत तक अगर परीक्षा रिजल्ट का मूल्यांकन पूरा हो जाता है तो छात्र 10 मई 2023 तक रिजल्ट के जारी होने की उम्मीद कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited