UP Board Result 2023: 10 साल की उम्र में 10वीं पास करने वाले अयान की मार्कशीट वायरल, गणित में पाए सर्वाधिक नंबर
UP Board 10th Result 2023: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी कर दिया है। कक्षा 10वीं के रिजल्ट में ग्रेटर नोएडा के अयान गुप्ता ने इतिहास रच दिया है। अयान ने 10 साल की उम्र में 10वीं की परीक्षा 76.67 फीसदी अंकों के साथ पास कर ली है।
Ayan Gupta UP Board
कौन हैं अयान गुप्ता Who is Ayan Gupta
अयान गुप्ता ग्रेटर नोएडा के सन कोर्ट जेपी ग्रींस सोसायटी के रहने वाले हैं। वह अब तक गौतमबुद्धनगर के हाईस्कूल की परीक्षा में बैठने वाले सबसे कम उम्र के छात्र हैं। उन्होंने 10 साल की उम्र में 10वीं की परीक्षा 76.67 फीसदी अंकों से पास की है। उनके पिता मनोज गुप्ता पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।
अयान ने अपनी पढ़ाई बुलंदशहर के जहांगीराबाद में स्थित शिवकुमार जनता इंटर कॉलेज से की है। स्कूल के प्रिंसिपल चंद्रप्रकाश अग्रवाल ने 10वीं की बोर्ड की परीक्षा में शामिल कराने के लिए उन्हें बोर्ड से विधिवत अनुमति दिलाई क्योंकि यूपी बोर्ड का नियम कहता है कि हाईस्कूल की परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी की उम्र कम से कम 14 साल होनी चाहिए।
अयान की मार्कशीट Ayan Gupta 10th Marksheet
अयान आगे चलकर आईटी के क्षेत्र में जाना चाहता है। अयान ने हिंदी में 73, अंग्रेजी में 74, मैथमेटिक्स में 82, साइंस में 83, सोशल साइंस में 78, कम्प्यूटर में 70 हासिल किए हैं। अयान ने आठवीं तक की गृह शिक्षा ली है, जिसमें उनकी मां सविता गुप्ता ने उन्हें शिक्षित किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited