UP Board Result 2023: देश की सेवा करना चाहता है यूपी बोर्ड 12th टॉपर शुभ छापरा, शेयर किए तैयारी के अपने टिप्स

UP Board Result 2023 12th Topper Shubh Chapra Dream, UP Board Topper Shubh Chapra Success Tips : यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर शुभ छापरा ​ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहते है। शुभ छापरा का कहना है कि अगर मेरिट में आना है तो नियमित रूप से पढ़ाई करें।

UP Board 12th Result 2023 on www.upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड (UPMSP) ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 12वीं में चरखारी महोबा के रहने वाले शुभ छापरा ने 500 ने 489 अंकों के साथ टॉप किया है। वह सरस्वती विद्या मंदिर चरखारी के छात्र हैं। दूसरे स्थान पर 500 में से 486 अंक लेकर सौरभ गंगवार (पीलीभीत) और अनामिका (इटावा) हैं। वहीं तीसरे नंबर पर 485 अंकों के साथ प्रियांशु उपाध्याय (फतेहपुर), खुशी (फतेहपुर) और सुप्रिया (सिद्धार्थ नगर) रहे हैं। इंटरमीडिएट का कुल परिणाम इस बार 75.52 फीसदी रहा है। इनमें बालिकाएं 83 प्रतिशत और बालकों का पास प्रतिशत 69.34 फीसदी रहा है।

शुभ छापरा करना चाहते हैं देश की सेवा

यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर शुभ छापरा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहते है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी इतनी मजबूत थी कि टॉप 5 में आने की उम्मीद थी लेकिन प्रदेश में पहला स्थान पाएंगे, ऐसा कभी नहीं सोचा था। शुभ छापरा ने बताया कि इस समय उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। अपने परिवार और स्कूल का नाम रोशन कर वह बेहद खुश हैं। शुभ ने बताया कि उनके परिवार में माता पिता के अलावा दो भाई हैं और दोनों शिक्षक हैं।

शुभ ने बताए टॉप करने के टिप्स UP Board Topper Shubh Chapra Success Tips

शुभ छापरा का कहना है कि अगर मेरिट में आना है तो नियमित रूप से पढ़ाई करें। सालभर पढ़ने से ही मेरिट में आया जा सकता है। बार बार सब्जेक्ट का रिवीजन करते रहे हैं और एग्जाम से कुछ महीने पहले मॉडल पेपर और प्रैक्टिस सेट्स से तैयारी करें। शुभ छापरा का कहना है कि स्ट्रेटजी के तहत स्टडी करने से लाभ मिलता है।

End Of Feed