UP Board Result 2024: एक लाख से अधिक टीचर चेक करेंगे यूपी बोर्ड की 3 करोड़ कॉपियां, जानें किस तारीख से शुरू होगा मूल्यांकन

UP Board 10th 12th Answer Sheet Evaluation 2024: यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हुई है और इसका आयजोन 9 मार्च तक किया जाएगा। वहीं, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम 16 मार्च से शुरू कर दिया जाएगा।

UP Board 10th 12th Result 2024

UP Board Result 2024, UP Board 10th 12th Answer Sheet Evaluation 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल लाखों स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू होगी।

13 दिनों में समाप्त होगा मूल्यांकन का काम

जारी सूचना के अनुसार, यूपी बोर्ड हाइस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम 16 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक कुल 13 कार्य दिवसों में समाप्त होगा। हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 131 और इंटरमीडिएट के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र निर्धारित किए गए हैं। वहीं, 13 मिश्रित मूल्यांकन केंदों पर 10वीं और 12वीं दोनों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांक कार्य संपन्न होगा।

1.47 लाख परीक्षक करेंगे मूल्यांकन

यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94,208 और इंटरमीडिएट परीक्षा की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 52,295 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है। इस प्रकार 1,47,097 परीक्षक कुल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे।

End Of Feed