Education News: इस सत्र से मोबाइल पर भेजे जाएंगे UP Board रिजल्ट्स, पढ़ें पूरी खबर
UP Board रिजल्ट्स इस बार से देखना और भी आसान होने वाला है क्योंकि बोर्ड इस सत्र से रिजल्ट्स को मोबाइल पर भेजने की तैयारी करने जा रहा है। जो छात्र इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा देंगे, उन्हें रिजल्ट्स मोबाइल पर भेजा जाएगा।
यूपी बोर्ड रिजल्ट्स अब से मोबाइल पर
UP Board के छात्रों व अभिभावकों के लिए बड़ी खबर है। UP Board रिजल्ट्स इस बार से देखना और भी आसान होने वाला है क्योंकि उत्तर प्रदेश बोर्ड इस सत्र से रिजल्ट्स को मोबाइल पर भेजने की तैयारी करने रहा है। जो छात्र इस बार यूपी बोर्ड 10वीं या यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा देंगे, उन्हें उनका रिजल्ट्स पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के स्कूल (सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक) अब छात्रों के रिजल्ट मोबाइल फोन पर भेजेंगे। नए आदेश के अनुसार, सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में नामांकित बच्चों के अभिभावकों को इस सत्र से मोबाइल फोन पर रिजल्ट मिलेगा।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में लिया गया निर्णय
यह निर्णय समग्र शिक्षा की कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया, जो राज्य के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों में कुल 1.9 करोड़ छात्र नामांकित हैं। मुख्य सचिव ने यह भी सुझाव दिया है कि परिषदीय स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में विशेष अभियान चलाए जा सकते हैं।
समय समय पर होगा स्कूलों का औचक निरीक्षण
उन्होंने आगे बताया कि समय-समय पर सभी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जाएगा और काम में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन कायाकल्प' के तहत पिछले पांच वर्षों में स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं में ऐतिहासिक सुधार हुआ है।
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार इसके साथ ही छात्रों को आकर्षक शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक फोकस शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है।
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, समग्र शिक्षा (माध्यमिक) के अंतर्गत वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्ययोजना में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 92 आईसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लास की स्थापना के लिए 4.36 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है तथा 280 स्मार्ट क्लास की स्थापना के लिए 6.72 करोड़ रुपये शासन से प्राप्त हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited