UP BTC DELEd Admission 2023: यूपी बीटीसी DELEd फॉर्म, जानें कौन व कब कर सकता है आवेदन

UP BTC DELEd Admission 2023: परीक्षा नियमन प्राधिकरण यूपी, पीएनपी प्रयागराज, उत्तर प्रदेश यूपी बीटीसी डीएलएड प्रवेश 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहे हैं, इच्छुक अभ्यर्थी खबर में दिए गए लिंक से UP BTC DELEd के लिए आवेदन कर सकेंगे।

UP BTC DELEd Online Form 2023

यूपी बीटीसी DELEd फॉर्म 2023

Examination Regulation Authority UP, PNP Prayagraj, Uttar Pradesh UP BTC DELEd Admission 2023 के लिए तैयार हो जाएं, क्योंकि परीक्षा नियमन प्राधिकरण यूपी इस हफ्ते से एडमिशन प्रोसेस को शुरू कर रहा है, इच्छुक अभ्यर्थियों का इंतजार आखिरकार खत्म हो रहा है। उत्तर प्रदेश यूपी बीटीसी डीएलएड प्रवेश 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन (updeled.gov.in पर) 2 जून से शुरू हो रहे हैं।

UP BTC DELEd Admission 2023 के लिए आखिरी तारीख

यूपी बीटीसी डीलेड प्रवेश के लिए बड़ी संख्या में छात्र आवेदन करते हैं, यही वजह है कि इसे राज्य में होने वाली शिक्षकों की सबसे बड़ी भर्ती में से एक माना जाता है। इच्छुक उम्मीदवार 2 जून से UP BTC DELEd Admission 2023 के लिए आवेदन कर सकेंगे, जबकि 27 जून को अप्लाई करने की आखिरी तिथि होगी, शाम 6 बजे के बाद से अप्लाई के लिए विंडों को बंद कर दिया जाएगा।

UP BTC DELEd Admission 2023 Fee: फीस जमा करने की तिथि

यूपी बीटीसी डीलेड प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को फीस जमा करने की तिथि का खास ध्यान रखना होगा, क्योंकि अप्लाई की तिथि व फीस जमा करने की तिथि एक ही है। उम्मीदवारों को 27 जून तक फीस जमा करने का समय दिया जाएगा।

UP BTC DELEd Admission 2023 Re-Print Form रिप्रिंट की समय सीमा

यूपी बीटीसी डीलेड प्रवेश फॉर्म को डाउनलोड करने की भी समय सीमा है, इच्छुक अभ्यर्थी 30 जून तक फॉर्म को रिप्रिंट कर सकते हैं।

UP BTC DELEd Admission 2023 Application Fee: वर्ग शुल्क

सामान्य / ओबीसी 500 रुपये
एससी / एसटी300 रुपये
दिव्यांग जन100 रुपये
UP DELED BTC Admit Card 2023 Download एडमिट कार्ड कब?

यूपी बीटीसी डीलेड प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को एडमिट के लिए अभी इंतजार करना होगा, क्योंकि प्रवेश पत्र बांटने की प्रक्रिया 30 जून के बाद ही शुरू किया जाएगा। वास्तव में, जब तक UP DELED BTC Exam Date 2023 नहीं आती, तब तक एडमिट कार्ड की भी जानकारी नहीं आएगी।

UP BTC DELEd Admission 2023 Age Limit: आयु सीमा व क्वालिफिकेशन

इन पदों पर 18 से 35 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए कम से कम 45% न्यूनतम अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक जबकि अन्य वर्ग के पास 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited