होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

UP BTC DELEd Admission 2023: यूपी बीटीसी DELEd फॉर्म, जानें कौन व कब कर सकता है आवेदन

UP BTC DELEd Admission 2023: परीक्षा नियमन प्राधिकरण यूपी, पीएनपी प्रयागराज, उत्तर प्रदेश यूपी बीटीसी डीएलएड प्रवेश 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहे हैं, इच्छुक अभ्यर्थी खबर में दिए गए लिंक से UP BTC DELEd के लिए आवेदन कर सकेंगे।

UP BTC DELEd Online Form 2023UP BTC DELEd Online Form 2023UP BTC DELEd Online Form 2023

यूपी बीटीसी DELEd फॉर्म 2023

Examination Regulation Authority UP, PNP Prayagraj, Uttar Pradesh UP BTC DELEd Admission 2023 के लिए तैयार हो जाएं, क्योंकि परीक्षा नियमन प्राधिकरण यूपी इस हफ्ते से एडमिशन प्रोसेस को शुरू कर रहा है, इच्छुक अभ्यर्थियों का इंतजार आखिरकार खत्म हो रहा है। उत्तर प्रदेश यूपी बीटीसी डीएलएड प्रवेश 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन (updeled.gov.in पर) 2 जून से शुरू हो रहे हैं।

UP BTC DELEd Admission 2023 के लिए आखिरी तारीख

यूपी बीटीसी डीलेड प्रवेश के लिए बड़ी संख्या में छात्र आवेदन करते हैं, यही वजह है कि इसे राज्य में होने वाली शिक्षकों की सबसे बड़ी भर्ती में से एक माना जाता है। इच्छुक उम्मीदवार 2 जून से UP BTC DELEd Admission 2023 के लिए आवेदन कर सकेंगे, जबकि 27 जून को अप्लाई करने की आखिरी तिथि होगी, शाम 6 बजे के बाद से अप्लाई के लिए विंडों को बंद कर दिया जाएगा।

End Of Feed