UP BTech Counselling 2023: शुरू हुई यूपी बीटेक काउंसलिंग प्रक्रिया, इस साइट से देखें अपडेट

UP BTech Counselling 2023 Date: डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यूपी बीटेक काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करने के लिए तैयार है। बीटेक पाठ्यक्रमों में रुचि रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार uptac.admissions.nic.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकेंगे।

शुरू हुई यूपी बीटेक काउंसलिंग प्रक्रिया (image - canva)

UP BTech Counselling 2023: यूपी बीटेक काउंसलिंग प्रक्रिया का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है, डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी अपनी आधिकारिक वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर यूपी बीटेक काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करने के लिए तैयार है। बीटेक पाठ्यक्रमों में रुचि रखने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को यहां दिए गए पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करना होगा और अपनी प्राथमिकताएं जमा करनी होंगी।

कैसे होगा सीट आबंटन

सीट आवंटन उम्मीदवारों की योग्यता और प्राथमिकताओं के आधार पर होगा। पंजीकरण प्रक्रिया आज 24 जुलाई, 2023 से 5 अगस्त, 2023 तक खुली रहेगी। इस अवधि के दौरान, उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

End of Article
नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed