New Medical Colleges in UP: मेडिकल फील्ड में बढ़ेगी UP की ताकत, तीन जिलों में बनेंगे नए मेडिकल कॉलेज

UP Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज तीर्थनगरी प्रयागराज के त्रिवेणी संकुल में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। इस बैठक में यूपी के तीन जिलों हाथरस, बागपत और कासगंज में नए मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। कैबिनेट बैठक के बाद CM योगी ने इसकी घोषणा की।

New Medical Colleges in UP

UP Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन मेडिकल कॉलेज' के तहत राज्य के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का लक्ष्य रखा था। इसका उद्देश्य राज्य में चिकित्सा सेवा और सुविधाओं को बेहतर करना था। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज तीर्थनगरी प्रयागराज के त्रिवेणी संकुल में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। इस बैठक में यूपी के तीन जिलों हाथरस, बागपत और कासगंज में नए मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। कैबिनेट बैठक के बाद CM योगी ने इसकी घोषणा की।

UP Cabinet Meeting in Prayagraj

मेडिकल में करियर बनाने वालों के लिए गुड न्यूज

मेडिकल में करियर बनाने वालों के लिए गुड न्यूज है। खास तौर से अगर आप नीट एग्जाम (NEET) की तैयारी कर रहे हैं, तो ये खबर जरूर पढ़ लें। कुछ समय पहले उत्तर पदेश में स्वास्थ्य, चिकित्सा सुविधाओं की बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि एक समय में यूपी में सिर्फ 18 मेडिकल कॉलेज थे लेकिन आज तस्वीर बदली है। इन नए मेडिकल कॉलेजों की कनेक्टिविटी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके अलावा पूरे उत्तर प्रदेश में नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज में विकसित किए जा रहे हैं।

केजीएमयू सेंटर बनेगा मेडिकल कॉलेज

कैबिनेट मीटिंग के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केजीएमयू सेंटर को मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।

End Of Feed