Up Board Maths Tips and Tricks: यूपी बोर्ड मैथ्स परीक्षा 27 फरवरी को, परीक्षा देने से पहले पढ़ लें यह टिप्स व ट्रिक्स
UP Class 10th Maths Preparation Strategy in Hindi: उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं गणित बोर्ड परीक्षा मंगलवार, 26 फरवरी 2024 को निर्धारित है। यूपी बोर्ड कक्षा 10 गणित बोर्ड परीक्षा 2024 में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इन टिप्स पर गौर करना चाहिए।
यूपी बोर्ड गणित परीक्षा के लिए टिप्स
UP Class 10th Maths Preparation Strategy in Hindi: यूपी बोर्ड 2024 कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो गई हैं। अब अगली परीक्षा सबसे हाई स्कोरिंग विषय मैथ्स की है। उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं गणित की परीक्षा (UP Board Class 10 Maths Exam) का आयोजन 27 फरवरी 2024 को किया जाएगा। यूपी बोर्ड कक्षा 10 गणित बोर्ड परीक्षा 2024 में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इन टिप्स पर गौर करना चाहिए।
परीक्षा से पहले के दिन सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। यदि इसका अच्छी तरह से उपयोग किया जाए, तो छात्र बिना किसी घबराहट या परेशानी के अपनी गणित बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकते हैं।
Up Class 10 Maths Preparation Tips and Strategy in hindi
8 बजे से 11.15 बजे तक परीक्षा
यूपी बोर्ड 10वीं गणित परीक्षा 2024 का समय सुबह 8 बजे से 11.15 बजे रहेगा। यूपी बोर्ड मैथ्स 2024 परीक्षा सुबह की पाली में होगी। यूपी बोर्ड की गणित परीक्षा, पीसीएम से पढ़ रहे छात्रों के लिए सबसे अहम परीक्षा होती है, चलिए जानते हैं कौन से टिप्स व ट्रिक्स (UP Board Class 10 Maths Preparation Tips) यूपी बोर्ड कक्षा 10 गणित बोर्ड परीक्षा 2024 में आपके काम आ सकते हैं।
Also Read: Board Exam Easy Tips
सिलेबस को जाने और अंकों के विभाजन करें
सबसे पहले UP Class 10 Maths 2024 Paper देखकर यह जानें कि किस सेक्शन, ईकाई या चैप्टर से कितने नंबर के सवाल पूछे जाएंगे। उस अनुसार प्राथमिकता दें, व प्लानिंग करें।
पढ़ी हुआ ही पढ़ें
गणित की किताब उठाएं, अब जो चैप्टर नहीं आते उनमें अपना समय व्यर्थ नहीं कीजिए बल्कि पढ़ी व समझी हुई चीजों का रिवीजन करिये।
रिवीजन करें
समय है तो सैंपल पेपर सॉल्व करिये, बार बार करिये, इससे आत्मविश्चास बढ़ता है।
लिखने की प्रैक्टिस
लिखने की प्रैक्टिस खूब करें, लिख लिख कर नोट्स बनायें ताकि उन्हीं को अगली सुबह उठकर पढ़ कर यानी रिवीजन करके परीक्षा देने चले जाएं।
सैंपल पेपर
आप चाहें तो सैंपल पेपर सॉल्व कर सकते हैं, इससे अंदाजा हो जाता है परीक्षा के प्रश्नपत्र कैसे आएंगे, व कैसे हम उन्हें उत्तर कर सकते हैं।
कुछ अन्य टिप्स
फॉर्मूला को लिख लिख कर याद करें।
उन विषयों को प्राथमिकता दें जिनका महत्व अधिक है।
ग्राफ वाले सवालों को जरूर प्रैक्टिस करें।
प्रश्नों को साफ और स्पष्ट तरीके से हल करने का अभ्यास करें
शॉर्टकट का उपयोग न करें।
यूपी बोर्ड कक्षा 10 गणित पेपर 2024
परीक्षा सॉल्व करने के लिए 3 घंटे 15 मिनट का समय मिलेगा। हालांकि इसमें से 15 मिनट पेपर को देखने व उसे पढ़कर समझने के लिए होगा। परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited