UP Dashmottar Scholarship Scheme: दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के लिए 30 जनवरी तक आवेदन, जानें किन छात्रों को मिलेगा लाभ
UP Dashmottar Scholarship Scheme 2025 Online Application: यूपी में अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना 2024-25 को संचालित किया जा रहा है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
UP Dashmottar Scholarship Scheme
UP Dashmottar Scholarship Scheme 2025 Online Application: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना 2024-25 को संचालित किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, ताकि वे अपनी शैक्षिक यात्रा को निर्बाध रूप से जारी रख सकें।दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना, विशेष रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए, उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है। उच्च शिक्षा में आने वाली आर्थिक बाधाओं को दूर कर ही समाज के कमजोर वर्गों को मुख्य धारा में से जोड़ने के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध है।
योगी सरकार ने जारी की योजना की विस्तृत प्रक्रिया की समय-सारिणी
इस योजना की विस्तृत प्रक्रिया और समय-सारिणी भी जारी कर दी गई है। योजना के तहत सभी चरणों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा, ताकि छात्रों को शीघ्रता से लाभ पहुंचाया जा सके। योजना के तहत मास्टर डाटा सत्यापन और लॉक करने की प्रक्रिया 20 जनवरी को पूरी कर ली गई है। इसके बाद, 22 जनवरी यानि आज विश्वविद्यालयों, एफिलिएटिंग एजेंसियों और जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा छात्रों की फीस और अन्य विवरणों का सत्यापन किया जाएगा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी 25 जनवरी तक सभी डेटा की जांच पूरी करेंगे।
आवेदन की प्रक्रिया
छारावृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत आवेदन, सत्यापन एवं वितरण की कार्यवाही पूर्णतः ऑनलाइन सम्पादित की जाती है। छात्र द्वारा अपना आवेदन वेबसाइट http://scholarship.up.gov.in पर कर सकते हैं |
पात्रता की शर्तें
- योजनान्तर्गत केवल वही अभ्यर्थी पात्र होंगे जो उत्तर प्रदेश राज्य के स्थाई निवासी हो एवं जो उत्तर प्रदेश राज्य क्षेत्र के सम्बन्ध में विनिर्दिष्ट सामान्य वर्ग अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति से सम्बंधित हो ।
- पूर्व दशम छात्रवृत्ति हेतु ऐसे अभ्यर्थी जिन्होनें किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय राजकीय सहायता प्राप्त विश्वविध्यालय एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश से मान्यता प्राप्त विद्यालय / शिक्षण संस्थान में संस्थागत छात्र के रूप में अध्ययनरत हो ।
- दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु ऐसे अभ्यर्थी जिन्होनें किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय राजकीय सहायता प्राप्त विश्वविध्यालय एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मैट्रिकुलेशन या हायर सेकेंडरी या इससे कोई उच्चतर परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो।
- छात्रवृत्ति हेतु सामान्य वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके माता-पिता अध्वा अभिभावकों की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय 1रू० 2.50 लाख से अधिक न हो ।
- शैक्षिक सत्र में 75 प्रतिशत या उससे ऊपर उपस्थिति वाले छात्र/ छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की सुविधा अनुमन्य होगी।
आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 30 जनवरी
छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 30 जनवरी निर्धारित की गई है। शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्रों के आवेदन का सत्यापन 3 फरवरी तक किया जाएगा। इस दौरान विश्वविद्यालय स्तर पर छात्रों के रिजल्ट और सीट सत्यापन भी होगा। 10 फरवरी तक राज्य एनआईसी द्वारा डेटा की स्क्रूटनी पूरी की जाएगी। इसके बाद 18 फरवरी तक जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा डाटा को अंतिम रूप दिया जाएगा। 25 फरवरी तक निदेशालय स्तर से धनराशि का ट्रांसफर सुनिश्चित किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi: असफलता ही सफलता की नींव है..., सुभाष चंद्र बोस की ये बातें छात्रों के लिए वरदान
SSC CGL Tier 2 Answer Key OUT: एसएससी सीजीएल टियर 2 की आंसर की जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
UPSC Civil Service 2025: यूपीएससी सिविल सर्विस के लिए आज से करें आवेदन, जानें IAS IFS IPS भर्ती परीक्षा की तारीख
Subhash Chandra Bose Essay: नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर सबसे सरल व दमदार हिंदी निबंध, जरूर शामिल करें ये बातें
SSC MTS Result 2024 Declared: जारी हुआ एसएससी एमटीएस परीक्षा का रिजल्ट, ssc.gov.in पर ऐसे करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited