UP Dashmottar Scholarship Scheme: दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के लिए 30 जनवरी तक आवेदन, जानें किन छात्रों को मिलेगा लाभ

UP Dashmottar Scholarship Scheme 2025 Online Application: यूपी में अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना 2024-25 को संचालित किया जा रहा है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

UP Dashmottar Scholarship Scheme

UP Dashmottar Scholarship Scheme 2025 Online Application: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना 2024-25 को संचालित किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, ताकि वे अपनी शैक्षिक यात्रा को निर्बाध रूप से जारी रख सकें।दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना, विशेष रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए, उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है। उच्च शिक्षा में आने वाली आर्थिक बाधाओं को दूर कर ही समाज के कमजोर वर्गों को मुख्य धारा में से जोड़ने के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध है।

योगी सरकार ने जारी की योजना की विस्तृत प्रक्रिया की समय-सारिणी

इस योजना की विस्तृत प्रक्रिया और समय-सारिणी भी जारी कर दी गई है। योजना के तहत सभी चरणों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा, ताकि छात्रों को शीघ्रता से लाभ पहुंचाया जा सके। योजना के तहत मास्टर डाटा सत्यापन और लॉक करने की प्रक्रिया 20 जनवरी को पूरी कर ली गई है। इसके बाद, 22 जनवरी यानि आज विश्वविद्यालयों, एफिलिएटिंग एजेंसियों और जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा छात्रों की फीस और अन्य विवरणों का सत्यापन किया जाएगा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी 25 जनवरी तक सभी डेटा की जांच पूरी करेंगे।

आवेदन की प्रक्रिया

छारावृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत आवेदन, सत्यापन एवं वितरण की कार्यवाही पूर्णतः ऑनलाइन सम्पादित की जाती है। छात्र द्वारा अपना आवेदन वेबसाइट http://scholarship.up.gov.in पर कर सकते हैं |

End Of Feed