UP DElEd Schedule 2024: यूपी डीएलएड का शेड्यूल जारी, तीन चरणों में होगी काउंसलिंग
UP DElEd Counselling Schedule 2024: यूपी डीएलएड एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर है। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी की तरफ से डीएलएड (BTC) के लिए एडमिशन और काउंसलिंग का शेड्यूल जारी हो गया है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं वो काउंसलिंग का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट- updeled.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
यूपी डीएलएड काउंसलिंग शेड्यूल
UP DElEd Counselling Schedule 2024: उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी की तरफ से डीएलएड (BTC) के लिए एडमिशन और काउंसलिंग का शेड्यूल जारी हो गया है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं वो काउंसलिंग का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट- updeled.gov.in पर चेक कर सकते हैं। यूपी डीएलएड एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स शेड्यूल के अनुसार अपना डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें।
यूपी डीएलएड के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी। इसमें ऑप्शन फिल करने की प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से ही शुरू हो रही है। पहले भाग में ऑनलाइन फीस भुगतान करने की तारीख 26 दिसंबर 2024 से 12 जनवरी 2025 तक चलेगी। शेड्यूल चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
UP DElEd Schedule ऐसे करें चेक
- एग्जाम शेड्यूल चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- updeled.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest Notification के लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर UP DElEd 2024 Counselling Schedule के लिंक पर जाना होगा।
- अब Check Schedule के लिंक पर जाएं।
- इसके बाद पूरा शेड्यूल पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा।
- शेड्यूल चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
UP DElEd 2024 Counselling Schedule: तीन चरणों में होगी प्रक्रिया
चरण 1: यूपी डीएलएड काउंसलिंग के लिए जारी शेड्यूल के अनुसार, पहले चरण की काउंसलिंग में रैंक 1 से 20000 तक को आवेदन करने का मौका होगा। इसके लिए 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक संस्थान का विकल्प भर सकते हैं। वहीं, पहले चरण के लिए कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट 3 जनवरी 2025 को जारी होगी।
चरण 2: दूसरे चरण के लिए 3 जनवरी 2025 से 8 जनवरी 2025 तक कॉलेज का विकल्प चुन सकते हैं। इसके लिए 20001 रैंक से 100000 रैंक तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट 9 जनवरी 2025 को जारी होगी।
चरण 3: यूपी डीएलएड काउंसलिंग का आखिरी चरण 9 जनवरी 2025 से 14 जनवरी 2025 तक होगा। इसमें 100001 रैंक से 2,40,000 रैंक तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए लिस्ट 15 जनवरी 2025 को जारी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
UGC NET December 2024: जारी हो गई एग्जाम सिटी स्लिप, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Atal Bihari Vajpayee Quotes for Students: छात्र गांठ बांध लें अटल बिहारी वाजपेयी के ये कोट्स, सफलता के खुल जाएंगे द्वार
Atal Bihari Vajpayee Life Lesson For Student: अटल बिहारी वाजपेयी से छात्रों की सीखनी चाहिए ये 10 बातें, कभी नहीं होंगे फेल
Atal Bihari Vajpayee Jayanti Speech, Essay: गीत नया गाता हूं....कुछ इस तरह करें अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाषण की शुरुआत
UPSC Combined Geo Scientist Mains 2024: यूपीएससी ने घोषित किए संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा के रिजल्ट, तुरंत इस लिंक से करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited