UP DELED Exam Date 2023: 26 जून से यूपी डीएलएड की परीक्षाएं, नोट करें एग्जाम का पूरा शेड्यूल

UP DELED Exam Date 2023: उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक अधिकारी ने यूपी डीएलएड परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार डीएलएड की परीक्षाएं 26 जून से 1 जुलाई 2023 तक आयोजित की जाएंगी। इसके लिए कुल 2 लाख से अधिक छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।

UP DELED Exam Date 2023

UP DELED Exam Date 2023: यहां देखें यूपी डीएलएड परीक्षा का पूरा शेड्यूल

UP DELED Exam Date 2023: यूपी डीएलएड की परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों के लिए बिग अपडेट है। डीएलएड के प्रथम व तृतीय बैच के सैमेस्टर की परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी (UP DELED Exam 2023) गई है। पहले बैच की परीक्षा 26 जून से 28 जून तक आयोजित की जाएगी। जबकि तीसरे बैच की परीक्षा का आयोजन 29 जून से 1 जुलाई 2023 तक (UP DELED Exam Date) निर्धारित है।

बता दें इसके लिए कुल 2 लाख 1 हजार 37 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया था। जिसमें गाजीपुर के सर्वाधिक 1 हजार 659 अभ्यर्थी, आजमगढ़ के 13,945 छात्र व प्रयागराज के कुल 6 जार 94 परीक्षार्थी शामिल हैं। यहां अभ्यर्थी परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

UP DELED Exam Date 2023: यहां देखें परीक्षा का शेड्यूल

  • updeled.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर UP DELED Exam Date 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर बैच वाईज परीक्षा का पूरा शेड्यूल प्रदर्शित हो जाएगा।
  • नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

यूपी डीएलएड की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited